Bhilwara News: भाजपा की आयोजित जनाक्रोश सभा को संबोधित करते हुए सांसद डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि राजस्थान में कांग्रेस के कुशासन, जंगलराज और भ्रष्टाचार के खिलाफ भाजपा की जनाक्रोश यात्रा को अपार जन समर्थन मिला है. कांग्रेस की जन विरोधी नीतियों से त्रस्त आम जनता ने राजस्थान में पुन: सुशासन कायम करने के लिए कांग्रेस को सत्ता से बेदखल करने का संकल्प ले. राजस्थान में पेपर लीक प्रकरण को लेकर किरोड़ी मीणा नेगहलोत सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि अगर सरकार पेपर लीक की CBI जांच करवाती है तो कांग्रेस के कई विधायक और मंत्री जेल की सलाखों के पीछे होंगे.



सत्ताधारी पार्टी के 5 एमएलए और तीन मंत्रियों का हाथ - किरोड़ी मीणा


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

डॉक्टर किरोड़ी मीणा ने मीडिया से बात करते हुए प्रदेश में पेपर लीक को लेकरकहा कि राजस्थान में अब तक 16 परीक्षाएं हुई हैं और सभी परीक्षाओं के पेपर लीक हुए हैं. मैंने भी आंदोलन किए थे. हमने सभी मामले में सीबीआई जांच की मांग की थी, लेकिन सरकार सीबीआई जांच इसलिए नहीं करवाना चाहती है कि रीट पेपर में लीक मामले में सत्ताधारी पार्टी के 5 एमएलए और तीन मंत्रियों का हाथ है. यह डीपी जारोली की जांच से स्पष्ट हो गया है.


सरकार ने जानबूझकर प्रोफेसर जारोली को गायब किया- किरोड़ी मीणा


बता दें कि REET 2021 परीक्षा के दौरान प्रोफेसर डीपी जारोली माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष थे. पेपर लीक में उनकी संलिप्ता और मिलीभगत का आरोप के बाद गहलोत सरकार ने प्रोफेसर जारोली को बर्खास्त कर दिया था. राजस्थान भाजपा के नेता कई बार यह आरोप लगा चुके हैं कि सरकार ने जानबूझकर प्रोफेसर जारोली को गायब किया है ताकि पेपर लीक करवाने वाले मंत्रियों के नाम सामने नहीं आ सकें.


भर्ती परीक्षाएं माफियाओं के चुंगल में फंसी है. कुर्सी की खींचतान में व्यस्त कांग्रेस सरकार ने जनता को भगवान भरोसे छोड़ दिया है. जिसका जवाब प्रदेश की जनता 2023 के चुनावों में कांग्रेस सरकार को देगी.