Bhilwara: पुलिस की बड़ी कार्रवाई,विस्फोटक सामग्री से भरे पिकअप जब्त
Bhilwara news: जिले की रायपुर थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद करते हुए दो बोलेरो पिकअप को भी जब्त किया है.जिनको चेक किया तो राजपावर गुल्ला 90 की 7 पेटी व सेफ्टी फ्यूज की 1 पेटी व वायर का खुला बण्डल एक नग मिला.
Bhilwara news: जिले की रायपुर थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद करते हुए दो बोलेरो पिकअप को भी जब्त किया है.रायपुर पुलिस ने बताया कि 16 फरवरी 2024 की रात में थाना प्रभारी मय टीम थाने से रवाना हुये.
पंचोली के नोहरे में दबिश दी
मुखबिर से प्राप्त सूचना पर पालरा गांव में कैलाश पुत्र अम्बा लाल पंचोली के नोहरे में दबिश दी, जहां दो एक्सप्लोसिव लोडिंग बाहन खड़े हुए मिले. जिनको चेक किया तो एक वाहन में राजपावर गुल्ला 90 की 7 पेटी व सेफ्टी फ्यूज की 1 पेटी व वायर का खुला बण्डल एक नग मिला.
6 कार्टून में लाल वायर
पुलिस ने दूसरे वाहन के ताले को तोड़कर उसको चेक किया तो उसमें 6 कार्टून में लाल वायर के 4-4 बण्डल तथा 7 वें कार्टून में एक बण्डल लाल वायर का मिला तथा 7 पेटी सुपर पॉवर गुल्ला 90 की मिली. जिनमें प्रत्येक पेटी में 200 गुल्ले रखे हुये मिले.
09बी विस्फोटक अधिनियम
इस पर आरोपी कैलाश पंचोली ने बीच आबादी पालरा में बने हुये उसके नौहरे में उक्त दोनो बाहनों में यह विस्फोटक सामग्री रखकर खड़े करने पर 286,336 भादस व धारा 09बी विस्फोटक अधिनियम में प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान गंगापुर थाना प्रभारी चन्द्र प्रभात के जिम्मे किया गया है.
भीलवाड़ा की और भी खबरें पढ़ें......
शाहपुरा जिला कलेक्टर टीकमचंद बोहरा का जयपुर स्थानांतरण होने के बाद शाहपुरा जिला कलेक्टर आवास पर शाहपुरा के अधिकारियों कर्मचारियों द्वारा विधाई समारोह का आयोजन किया गया.
विदाई समारोह के दौरान राजस्थानी गानों पर जिला कलेक्टर टीकमचंद बोहरा, एडीएम राकेश कुमार मीणा सहित तमाम अधिकारी जमकर नृत्य करते हुए नजर आए.
अपनी व्यस्ततम दिनचर्या के बाद भी खुशी का माहौल में जिला कलेक्टर सहित अधिकारियों द्वारा नृत्य करते हुए आनंदित हुए.
जिला कलेक्टर की सादगी शाहपुरा में चर्चा का विषय है, अच्छे संस्कार व आपसी सौहार्द तथा अधीनस्थ कर्मचारियों से भी दोस्ताना व सादगी भरा व्यवहार के लिए काफी चर्चा में है.
इन्होंने हमेश ही स्वयं को एक आम नागरिक समझा है, तथा सभी अधिकारियों कर्मचारियों को साथ लेकर केंद्र एवं राज्य सरकारी की योजनाओं को जनता तक पहुंचने में कोई कसर नहीं छोड़ी है.
यह भी पढ़ें:1.27 करोड़ के दूध पाउडर प्रकरण में पुलिस को बड़ी सफलता, 2 आरोपी गिरफ्तार