Bhilwara News : भीलवाड़ा जिले के मांडल थाना क्षेत्र में 9 जून को सरकारी स्कूल टीचर के सुसाइड मामले में नया मोड़ आयाहै. मृतक के भाई ने रविवार को मांडल थाने में एक युवती व उसके परिजनों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है. जिसमें युवती पर मृतक को प्रेम जाल में फंसाकर उसे ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया है. पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया है. और जांच शुरू कर दी है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मांडल थाना प्रभारी विनोद कुमार मीणा ने बताया कि रविवार को गणेशपुरा निवासी भैरूलाल पुत्र पूरणलाल शर्मा ने बनेड़ा निवासी चंदा नाम की युवती व उसके परिजनों के खिलाफ उसके भाई बजरंगलाल शर्मा को ब्लैकमेल करने का मामला दर्ज करवाया है. उसने बताया कि अरोपी युवती व उसके परिवार ने उसके भाई को सरकारी कर्मचारी होने के चलते पहले प्रेम जाल में फसाया और फिर उसे ब्लैकमेल किया. जिससे वह लम्बे समय से मानसिक तनाव में था और 9 जून की सुबह उसने सुसाइड कर लिया.


प्रार्थी ने बताया कि उसके भाई के दोस्तों से ही चंदा के बारे में उसे पता चला था. मृतक बजरंग के दोस्तों ने ही बताया कि चंदा नाम की युवती काफी समय से उसे रेप के मामले में फंसाने की धमकी दे रही थी. जिससे वह परेशान था. सुसाइड से पहले भी उसके भाई की चंदा से बात हुई थी. और उसके भाई के दोस्तों से भी बात हुई थी. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.


यह भी पढ़ेंः 


IAS टीना डाबी की बहन IAS रिया डाबी ने की IPS मनीष कुमार से शादी


वसुंधरा राजे को अशोक गहलोत की बताया बहन, सचिन पायलट पर भी तंज, श्रीगंगानगर में केजरीवाल का चुनावी बिगुल