Bihar News: कैमूर में नारायणी सेना का हुआ गठन, गरीब बच्चियों की मुफ्त में शादी कराने और गलत कार्यों को रोकने में करेंगे पहल
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2521980

Bihar News: कैमूर में नारायणी सेना का हुआ गठन, गरीब बच्चियों की मुफ्त में शादी कराने और गलत कार्यों को रोकने में करेंगे पहल

Bihar News: कैमूर में नारायणी सेवा का गठन हुआ है. इस दौरान बिहार सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मोहम्मद जमा खान ने नारायणी सेना के सदस्यों को हर संभव मदद पहुंचाने का आश्वासन भी दिया है. 

Bihar News: कैमूर में नारायणी सेना का हुआ गठन, गरीब बच्चियों की मुफ्त में शादी कराने और गलत कार्यों को रोकने में करेंगे पहल

कैमूरः Kaimur News: बिहार के कैमूर जिले में नारायणी सेवा का गठन किया गया है. जहां बिहार सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मोहम्मद जमा खान ने नारायणी सेना के सदस्यों को हर संभव मदद पहुंचाने का आश्वासन भी दिया है. नारायणी सेवा का मुख्य मकसद गरीब बच्चों का निशुल्क शादी कराना, गलत कार्यों को उजागर करना, नशा मुक्ति को सफल बनाना है. इस सेवा में अब तक 500 युवा जुड़ चुके हैं और युवा लगातार बढ़ते जा रहे हैं.

नारायणी सेवा के अध्यक्ष चंदन यादव ने बताया कि नारायणी सेवा का गठन किया गया है. यह कोई जातिगत सेना नहीं है. इसमें सभी जाति धर्म के लोग रहते हैं. इसमें 500 अभी सदस्य हैं जो गरीब तबके के बाल बच्चे की शादी करने में दिक्कत होती है. हम लोग चंदा इकट्ठा कर उनकी शादी कराएंगे. मंत्री का हर समय साथ हम लोगों को मिलता है. मंत्री ने आश्वासन दिया है कि हर समय उनका साथ देंगे. प्रतिदिन 40 से 50 लोग जुड़ रहे हैं.

यह भी पढ़ें- Bihar News: फुलवारी शरीफ थाना कैंपस के पास युवक ने की आत्मदाह की कोशिश, खुद को लगाई आग, घरेलू विवाद से था परेशान

मंत्री जमा खान ने कहा युवाओं ने संकल्प लिया है कि हम लोग पूरे जिला में दौड़कर हर गांव में जाकर सबको संकल्पित करेंगे कि नशा से मुक्त हो. नौजवानों ने संकल्प लिया है कि जो भी गलत करेगा उसका हम लोग विरोध करेंगे. इन्होंने अपनी सेना का नाम नारायणी सेना रखा हुआ है. मैं भी उनके बुलावे पर आया हूं. मुझे बहुत अच्छा लगा उनका एजेंडा अच्छा है. अगर हमारे जिला में कोई नाजायज करेगा, उनके ऊपर कार्रवाई भी की जाएगी. जो गरीब बच्चे बच्चियां हैं, उनकी शादी होने में परेशानी होती है हम लोग उनकी शादी भी कराएंगे. 

उन्होंने आगे कहा कि जो गलत अधिकारी करेगा उसके ऊपर कार्रवाई भी करेंगे. मैं भी समाज सेवा किया हूं, मैं छात्र संघ से राजनीति का सफर तय करके आया हूं. अगले 21 तारीख से कुछ बच्चियों की शादी कराएंगे. जो भी होगा हम भी साथ देंगे. जो गलत करेगा हम लोग उसको उजागर करेंगे. हम सब मिलकर कार्रवाई करेंगे.

इनपुट- मुकुल जायसवाल

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी . बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news