Jahazpur: राजस्थान के सवाईपुर कस्बे के निकटवर्ती पिथास गांव में रविवार सुबह खेत जा रही एक वृद्ध महिला को बाइक सवार दो युवक जमीन खरीदने के नाम पर बाइक बैठक कर खेत पर ले गए, जहां महिला के गले से चाकू से रामनवमी मादलिया काट लिए और विरोध करने पर वृद्ध महिला के साथ मारपीट की. इस संदर्भ में महिला के पुत्र ने बड़लियास थाना में बाइक सवार दो लुटेरों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एएसआई राम सिंह मीणा ने बताया कि पिथास निवासी मोहन पिता भेरुलाल बलाई ने मामला दर्ज करवाया कि कल रविवार 9 अक्टूबर प्रातः करीब 11 बजे 60 वर्षीय उनकी मां जानु देवी खेत पर जाने के लिए रास्ते पर जा रही थी, इसी दौरान एक बाइक पर दो लड़के आए और जानू देवी से कहा कि हमें जमीन खरीदनी है. जमीन दिखाने की बात कहकर दोनों बाइक सवार महिला को अपने साथ खेत पर ले गए, जहां महिला खेत की टाटी (फाटक) खोलने लगी और इसी दौरान पीछे से लड़कों ने महिला के गले से रामनामी मादलिया तोड़ने लगे. 


यह भी पढ़ें - BJP प्रवक्ता रामलाल शर्मा ने CM गहलोत को दी 'सुलेमान' की संज्ञा, दिया यह बड़ा बयान


इस पर महिला चिल्लाई तो महिला का मुंह दबा लिया और चाकू से महिला के गले से रामनामी मादलिया कांट लिया. जब महिला ने विरोध किया तो महिला के साथ मारपीट कर फरार हो गए . महिला ने घर पहुंचकर परिजनों को घटना के बारे में बताया. इस पर परिजनों ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने क्षेत्र में नाकाबंदी करवाई, लेकिन लुटेरे भागने में कामयाब रहे. इस पर अज्ञात लूटेरों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया गया है और पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है.


Reporter: Mohammad Khan


खबरें और भी हैं...


Karwa Chauth 2022: बॉलीवुड की ये अभिनेत्री मनाएंगी फर्स्ट करवा चौथ, इनकी खूबसूरती में लगेंगे चार चांद


राजस्थान में आने वाले दिनों में भी बारिश का दौर रहेगा जारी, तापमान में आएगी जबरदस्त गिरावट


पायलट के साथ भंवरलाल शर्मा ने की थी बगावत, फिर पलटी मार कर गहलोत के गुट में हो गए थे शामिल


नहीं रहे सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव, मेदांता अस्पताल में ली अंतिम सांस