Rajasthan Lok Sabha Election, Bhilwara News : भीलवाड़ा लोकसभा प्रत्याशी दामोदर अग्रवाल की नामांकन सभा के दौरान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की उपस्थिति में भाजपा को समर्थन देने वाले निर्दलीय विधायक अशोक कोठारी का मंच पर प्रदेश सहप्रभारी विजयाताई रहाटकर ने शाल ओढ़ाकर स्वागत किया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

साथ ही पूर्व जिलाध्यक्ष लादूलाल तेली, पूर्व न्यास अध्यक्ष एल एन डाड, उपसभापति रामनाथ योगी, पूर्व नगर अध्यक्ष कन्हैयालाल स्वर्णकार की भी भाजपा में वापसी के अवसर पर दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया गया.


इसी के साथ पूर्व सभापति ललिता समदानी, निर्दलीय पार्षदों में वार्ड 62 से ओम पाराशर साईंराम, वार्ड 41 से आशा शर्मा, वार्ड 48 से सागर पांडे, वार्ड 35 से कैलाश मूंदड़ा, वार्ड 59 से बदाम देवी माली, वार्ड 20 से राजेंद्र पोरवाल, वार्ड 36 से सुशीला जैन एवं वार्ड 37 से कांग्रेस पार्षद मोहिनी माली, वार्ड 10 से कांग्रेस पार्षद महेंद्र घबरानी ने भी आज भाजपा की सदस्यता ग्रहण की.


इसके अलावा जहाजपुर विधानसभा क्षेत्र से शकरगढ़ पूर्व सरपंच किशोर शर्मा, जहाजपुर के पूर्व प्रधान तुलसी भाटी, पंचायत समिति सदस्य मोहित मीणा, ऊंचा पूर्व सरपंच राजेश जैन, ठीठोड़ा जागीर पूर्व सरपंच रामगोपाल शर्मा, पूर्व पार्षद कैलाश रेगर सहित कई नेताओं ने भाजपा का दामन थाम लिया.