भीलवाड़ाः जहाजपुर में बड़ा सड़क हादसा, वैन और मोटरसाइकिल में जोरदार टक्कर से तीन महिलाएं गंभीर रूप से घायल
भीलवाड़ा के जहाजपुर देवली रोड कांटिया पेट्रोल पंप के सामने वैन और मोटरसाइकिल में जबरदस्त भिड़ंत हो गई, जिस में मोटरसाइकिल सवार दो युवक और वैन में बैठे दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. वैन में सवार तीन महिलाएं भी चोटिल हो गईं.
Bhilwara, Jahazpur news: भीलवाड़ा के जहाजपुर देवली रोड में जानकारी के मुताबिक कटिया पेट्रोल पंप के सामने बाइक पर सवार जयसिंह पिता कालूराम मीणा, आशिष पिता दुर्गालाल मीणा निवासी ऊंचा देवली की तरफ जा रहे थे, सामने से आ रही मारुति वैन की भिड़ंत से मारुति वैन में सवार अमरगढ़ निवासी पिता-पुत्र उदय पुरी, पिता देवीलाल पुरी, प्रहलाद पुरी पिता उदय पुरी गंभीर रूप से घायल हो गए.
साथ में बैठी तीन महिलाएं को भी टक्कर लगने से चोटे आई हैं. जिनको जहाजपुर चिकित्सालय में लाया गया. खबर लिखे जाने तक जिनका प्राथमिक उपचार किया जा रहा था. मारुति वैन में सवार चोटिल हुए महिलाओं का कहना है कि केकड़ी परिवार के सदस्य को दिखाने के लिए अस्पताल गए थे.
मारुति वैन व मोटरसाइकिल में टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मोटरसाइकिल के परखच्चे उड़ गए. मारुति वैन का सामने का हिस्सा टूट गया. वहीं, गंभीर होने पर सभी घायलों को भीलवाड़ा के लिए भेज दिया गया.
Reporter- Mohammad Khan
ये भी पढ़ें- राजस्थान में किसानों को कर्ज बांटने में सीएम गहलोत ने दिखाई दरिया दिली, 40 लाख किसानों को बांटा 15253 करोड़ का ऋण