Bhilwara News:  शहर के सदर थाना इलाके के ईरास चौराहे पर मामूली कहासुनी के बाद हुई चाकू बाजी.  इस झगड़े में एक युवक की हत्या कर दी गई. युवक की हत्या को अंजाम देने वाली आरोपी को गिरफ्तार करने और पीड़ित परिवार को आर्थिक मुआवजा देने की मांग करते हुए समाज के लोगों ने एमजी हॉस्पिटल की मोर्चरी के बाहर प्रदर्शन शुरू कर दिया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जानकारी के अनुसार रविवार देर शाम को सांगानेर क्षेत्र में रहने वाला सत्यनारायण कीर अपने दोस्त के साथ ईरास चौराहे पर गया जहां दीपक धोबी आया और फोन पर हुई कहासुनी की बात करते हुए उससे झगड़ा शुरू कर दिया. झगड़ा इतना बड़ा कि आरोपी दीपक ने सत्यनारायण को चाकू मार दिया.


एकाएक हुई घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई, तत्काल सत्यनारायण को एमजी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक परीक्षण के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. सदर थाना पुलिस ने मृतक के शव को एमजी हॉस्पिटल की मोर्चरी में सुरक्षित रखवाते हुए आरोपी दीपक की तलाश में टीमों का गठन कर कई जगह दबिश दी.


लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लग पाया. सोमवार की सुबह मृतक के शव का पोस्टमार्टम करने की प्रक्रिया शुरू की गई. इसी बीच बड़ी संख्या में ग्रामीण और समाज के लोग एमजी हॉस्पिटल पहुंचे और मोर्चरी के बाहर आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई करने और पीड़ित परिवार को आर्थिक मुआवजा देने की मांग करते हुए प्रदर्शन शुरू कर दिया.  फिलहाल पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मामले में समझाइए का प्रयास कर रहे हैं.