Bhilwara News: भीलवाड़ा जिले के कोटड़ी थाना क्षेत्र के नरसिहपूरा गांव में मां के साथ घर से बकरी चराने गई, नाबालिग बच्ची से गैंगरेप और उसे बाद कोयले की भट्टी में झोंककर की गई निर्मम हत्या के मामले में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा द्वारा गठित चार महिला सांसदों का एक दल सांसद सरोज पांडे के नेतृत्व में पीड़ित परिवार से मिलने उनके घर पहुंचा और सांत्वना दी, साथ ही दल ने घटनास्थल का भी निरीक्षण किया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भारतीय जनता पार्टी की चारों महिला सांसद सरोज पांडे ,रेखा शर्मा ,कांता कर्दम और लॉकेट चटर्जी ने बच्ची की मां से उस दिन का घटनाक्रम पूछा और सांत्वना दी. सासद पांडे ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि आज राजस्थान प्रदेश में मुख्यमंत्री के पास गृह मंत्री का पद होते हुए गहलोत सरकार ने राजस्थान की संस्कृति को तार-तार कर दिया है इस मुर्दा सरकार को तत्काल इस्तीफा देना चाहिए.


पांडे ने कहा की पीड़ित परिवार से सरकार के किसी नुमाइंदे ने मिलने की जरूरत नहीं समझी और न ही मुआवजा राशि दी है, यह संवेदनहीनता की पराकाष्ठा है.सरोज पांडे ने कहा कि हम मांग करते हैं कि तत्काल इस सरकार को इस्तीफा देना चाहिए. इसमें पूरे प्रशासन की लापरवाही सामने आई है, जिस कांस्टेबल को सस्पेंड किया जाना चाहिए. वह नेताओं के संरक्षण के कारण अभी तक विराजमान है यदि उनके घर परिवार की बेटी होती तो गहलोत सरकार का रुख यही होता.


सांसद पांडे ने यह भी कहा कि यूपी में कोई घटनाक्रम होता है तो लड़की हूं, लड़ सकती हूं. कहकर प्रियंका गांधी और उनके भाई दोनों वहां पहुंच जाते हैं, आज इस घटनाक्रम पर मैं प्रियंका गांधी राहुल गांधी से पूछना चाहती हूं वे यहां तक क्यों नहीं आईं? क्या यह बिटिया नहीं है उसकी लड़ाई कौन लड़ेगा ? क्या गहलोत सरकार को नहीं लड़ना चाहिए. प्रियंका गांधी इस समय पर मौन क्यों हैं? एक लड़की के लिए दूसरा भाव और अपने दल के लिए दूसरा भाव यह नहीं होना चाहिए.


 भारत के संविधान में इसकी अनुमति नहीं है, प्रियंका गांधी को इस विषय पर जरूर बोलना चाहिए. गहलोत सरकार ने इस हत्याकांड के बाद मोन साध रखा है. जब सरोज पांडे से पत्रकारों ने यह कहा कि राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत यह कहते हैं कि आरोपी पकड़े गए है, बीजेपी राजनीति कर रही है. तब सरोज पांडे ने जवाब देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री को यह कहते हुए शर्म आनी चाहिए महिलाओं पर राजनीति नहीं की जाती है. और भाजपा ने कभी महिलाओं की राजनीति नहीं कि हम महिला ऐसी बात को कह सकते हैं.


मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को जवाब देना चाहिए कि महिला अपराध में राजस्थान देश में नंबर 1 क्यों है? वह मुख्यमंत्री के साथ गृह मंत्री के पद पर अपने कर्तव्य का निर्वहन कर पा रहे हैं या अपनी कुर्सी बचाने में लगे हुए हैं. हम 24 घंटे में रिपोर्ट सबमिट कर देंगे.


भाजपा के इन महिला सांसदों के दल ने प्रारंभिक तौर पर प्रशासन की लापरवाही मानते हुए कहा है कि प्रशासन की पूरी तरह से लापरवाही रही है, अगर उस बच्ची के लिए उसके परिजनों ने घटनाक्रम के विषय में बताया अगर उस समय बच्ची को पुलिस ढूंढने निकलती तो शायद आज वह जीवित होती आज इतने लंबे दिनों के बाद भी सरकार के कोई नेता नहीं आए प्रशासन इसे गंभीरता से नहीं ले रहा है क्योंकि वह गरीब की बच्ची थी यदि किसी कांग्रेस नेता की बच्ची होती तो गहलोत सरकार सिर के बल चली आती, ऐसी सरकार को बर्खास्त करना चाहिए राजस्थान की जनता उनको जवाब देगी.


ये भी पढ़ें- भी पढ़ें- राजस्थान का वो शिव मंदिर जहां बाल श्रीकृष्ण का हुआ था मुंडन, मानें जाते हैं राजपूतों के कुलदेवता