Bhilwara: राजस्थान के भीलवाड़ा शहर के उपनगर पुर में असामाजिक तत्वों द्वारा साम्प्रदायिक सौहार्द माहौल बिगड़ने की नाकाम कोशिश की गई है. कब्रिस्तान की दीवार पर आपत्तिजनक नारे लिखने से क्षेत्र में माहौल गर्मा गया है. मौके पर पहुंची पुलिस और प्रशासनिक टीम की समझाइश के बाद मामला शांत हो पाया है. क्षेत्र में एहतियातन पुलिस जाब्ता तैनात कर दिया गया है. इस संबंध में अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है और एक व्यक्ति को मौके से पुलिस ने डिटेन भी कर लिया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एएसपी ज्येष्ठा मेत्रेयी ने बताया कि उपनगर पुर में नीलकंठ महादेव मंदिर के पास सोरगर मोहल्ले के निकट तलाब की पाल के निकट कब्रिस्तान है. शुक्रवार सुबह असामाजिक तत्वों द्वारा माहौल बिगड़ने की नियत से कब्रिस्तान की दीवार पर आपत्तिजनक नारे लिख दिए गए. इसकी जानकारी जब मुस्लिम समाज के लोगों को हुई तो उनमें रोष व्याप्त हो गया और बड़ी संख्या में मौके पर भीड़ जमा हो गई, ये लोग असामाजिक तत्वों की इस हरकत का विरोध करते हुए कार्रवाई की मांग करने लगे. सूचना मिलने पर पुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली.


इस दौरान मौके पर मौजूद लोग उच्चाधिकारियों को मौके पर बुलाने और नारे लिखने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की मांग करने लगे. इसके बाद डीएपी सदर रामचंद्र चौधरी, एसडीएम ओमप्रभा मय जाब्ता मौके पर पहुंचे और अक्रोशित भिड़ से वार्ता कर समझाइश की है. इसके बाद दीवार पर लिखे नारे को मिटवा दिया गया. मुस्लिम समाज की ओर से अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दी गई है.


एहतियातन क्षेत्र में पुलिस जाब्ता तैनात कर दिया गया. पुलिस नारा लिखने वालों की तलाश कर रही है और इस बीच मौके से पुलिस ने दूसरे समुदाय के एक व्यक्ति को डिटेन कर लिया और थाने ले गई है. इसकी भनक लगते ही दूसरे पक्ष के लोग पुर थाने के बाहर पहुंच गए और ये लोग डिटेन किए गये व्यक्ति को छोडने और इस मामले में वरिष्ट अधिकारियों से वार्ता करने की मांग कर रहे हैं, फिलहाल मौके पर शांति बनी हुई है और पुलिस स्थिति पर निगाह रखे हुए हैं.


Reporter: Mohammad Khan


यह भी पढ़ें - 


Bhilwara: युवती ने खेत में मोटर लगाने के बहाने बुलाया शख्स, मांगने लगी 20 लाख रुपये


अपने जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें