viral Audio: भीलवाड़ा में अवैध खनन की रंगदारी वसूलने का ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल, जानें पूरा मामला
viral Audio,Bhilwara: भीलवाड़ा में मांडलगढ़ के बिजौलियां में राणा जी का गुढ़ा में एक कृषि भूमि में करोड़ों के सेंडस्टोन अवैध खनन का मामला पिछले दिनों सामने आया था,विभागीय कार्रवाई में खनन माफिया से 5 लाख का जुर्माना भी वसूला गया.
viral Audio,Bhilwara: भीलवाड़ा में मांडलगढ़ के बिजौलियां में सोशल मीडिया पर रंगदारी वसूलने को लेकर ऑडियों वायरल हो रहा है.लेकिन राणा जी का गुढ़ा में लंबे समय से चल रहे बड़े पैमाने पर अवैध खनन में अफसरों,कार्मिकों की कहीं न कहीं खनन माफिया से मिली भगत जरूर रही हैं, वहीं यह मामला ऊजागर होने के बाद भीलवाड़ा कलक्टर आशीष मोदी ने गिरदावर भँवर लाल रेबारी को सस्पेंड कर दिया.
लेकिन जिम्मेदार अफसरों और पटवारी को आखिर क्लीन चिट कैसे दी जा रही हैं. दूसरी ओर कृषि भूमि को खारिज करने की कार्रवाई को अफसरों ने ठंडे बस्ते में पटक रखा है.
बिजौलियां तहसील कार्यालय के गिरदावर ओर खनन माफिया में अवैध खनन की रंगदारी वसूलने का एक ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वहीं, खनन माफिया गिरदावर को 5 लाख की बड़ी राशि देते हुए का वीडियो भी सामने आया है.
इस वीडियो में दो बड़े अफसरों को ढाई- ढाई लाख रुपए देने की बात खनन माफिया द्वारा कहीं जा रही है. खनन माफिया ओर भूअभिलेख निरीक्षक (गिरदावर) भँवर लाल रेबारी के बीच मासिक बंधी की राशि के लेन देन का ऑडियो.
गिरदावर ने खनन माफिया को फोन लगाया.
खनन माफिया-हाँ सा..
गिरदावर भँवर रेबारी- डाल दिया..
खनन माफिया- हाँ सा..सुनो फिफ्टी (50 हजार) डाला..
गिरदावर-क्यों..?
खनन माफिया-सुनो तो सही मेरे इसमें जितनी लिमिट हैं जितने ही डाले..
गिरदावर-अच्छा..यों..तो फिफ्टी कल
खनन माफिया- फिफ्टी (50 हजार)कल डाल दूंगा..
खनन माफिया- मैं आपसे मिलना भी चाह रहा हूं..
गिरदावर- तू मी लन बात न..तेरे उसका फोम क्यों आया है..
खनन माफिया- उसका वापस आया (फोन)
गिरदावर- क्या बात कर रहा है,, वो रिटर्न में देने जा रहा हैं,,
खनन माफिया- नहीं,,नहीं,,, उसे कहो रिटर्न में मत कर,,,मैं कमीटमेंट कर आया,,
गिरदावर-कमिटमेंट कर आया तो,,टाइम हुआ ,,बात करी न करी,,,
खनन माफिया- मैं 5-4 दिन यज्ञ शाला में था
गिरदावर- कोई कौ न..5-4 दिन,,सुबह जा के मिल उससे..
न तो सोमवार न गड़बड़ के री..
खनन माफिया-हां,, मैं कल मिल आऊंगा,
गिरदावर- तू खुद जा के कह दे देवां थाने,
खनन माफिया-हां,, हां ,,मैं मील आऊं,कल जा के,,टाइम ही नहीं मिल रियो यार,,,
गिरदावर- मेरे वापस फोन आया वो रिटर्न में देगा,
नोट-जी राजस्थान ऑडियो की पुष्टि नहीं करता
ये भी पढ़ें- Manipur violence: मणिपुर हिंसा में फंसे राजस्थानी छात्र, सीएम गहलोत ने जताई चिंता, हेल्प लाइन नंबर्स जारी