Bhilwara news: राजस्थान के भीलवाड़ा जिले में जहाजपुर क्षेत्र के शक्करगढ़ में राज्यसभा सांसद व राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य डॉ किरोड़ी लाल मीणा के शक्करगढ़ पहुंचने पर भाजपा कार्यकर्ताओं व ग्रामीणों ने हनुमंत धाम शक्करगढ़ गौशाला में डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा का भव्य स्वागत किया. शकरगढ़ मंडल अध्यक्ष नंद भंवर सिंह कानावत ने जानकारी देते हुए बताया कि आज राज्यसभा सांसद डॉ किरोड़ी लाल मीणा शाहपुरा रक्तदान शिविर में भाग लेने जा रहे थे. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस दौरान राज्यसभा सांसद डॉ किरोड़ी लाल मीणा का शंकरगढ़ क्षेत्र में पहुंचने पर डॉ किरोड़ी लाल मीणा का हनुमंत धाम गौशाला में जगदीश पुरी महाराज के सानिध्य में भव्य स्वागत किया गया. भाजपा कार्यकर्ता व ग्रामीणों ने मिलकर सांसद डॉ किरोड़ी लाल मीणा स्वागत किया. वहीं हनुमंत धाम पहुंचने पर डॉ किरोड़ी लाल मीणा ने राजस्थान के एक मात्र 251 किलो पारद शिवलिंग के दर्शन किए. दर्शन करने के बाद गौशाला का निरीक्षण किया. 


यह भी पढ़ें- राजस्थान लोक सेवा आयोग(RPSC) में भर्ती, देखें डिटेल, एग्जाम पैटर्न और प्रक्रिया


राज्यसभा सांसद डॉ किरोड़ी लाल मीणा ने मंदिर निर्माण को लेकर सराहना भी की और अपने राज्यसभा सांसद बजट से विकास कार्य कराने के लिए घोषणा भी की. बाद में मीणा शाहपुरा के लिए रवाना हो गए. जहां पंडेर में समाजसेवी भरत सिंह राठौड़ द्वारा बस स्टैंड पर किरोड़ी लाल मीणा का भव्य स्वागत किया गया. वहीं इस दौरान पूर्व ग्रामीण मंडल अध्यक्ष सत्यनारायण शर्मा, जय सिंह मीणा, राम सिंह मीणा, महेंद्र सिंह कानावत, सत्य सिंह कानावत, पूर्व प्रधान मोहन सिंह कानावत, समाजसेवी भरत सिंह राठौड़, पवन वैष्णव व अमित गुर्जर सहित सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता व ग्रामीण स्वागत सत्कार के दौरान मौजूद रहे.