.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Bhilwara news: ग्राम पंचायत पीपलून्द में एक अनोखा घटनाक्रम घट रहा है. कल लोगों ने पीपलून्द सरपंच के खिलाफ ज्ञापन दिया था. परंतु आज धौला चबूतरा बस्ती जहां का ये सम्पूर्ण घटनाक्रम है,वहां के सैकड़ो मोहल्ले वासियों ने इक्कठा होकर जहाजपुर उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा. वही ज्ञापन मे ग्रामवासियों ने आरोप लगाया कि जिस जगह पर हमने पैसे एकत्रित करके खंबे ,तार,झालियाँ और पौधे लगाएं उस जगह पर जगदीश माली और रघुवीर माली ने रात के अंधेरे में जेसीबी से तोड़कर पौधों को नष्ट कर दिया.


इसकी रिपोर्ट ग्राम पंचायत में दी जिस पर पीपलून्द सरपंच वेदप्रकाश खटीक ने हमारी रिपोर्ट को 10 जुलाई 2023 को उपखण्ड अधिकारी को भेजे दी थी, परंतु अभी तक कोई कार्यवाही नही हुई, उल्टा कुछ लोगों ने षड्यंत्र रचते हुए हम सलाह होकर हमारे मोहल्ले के सार्वजनिक पार्क के स्थान पर पिछले एक दो दिनों में पत्थरों के ढेर लगवाकर कब्जा करवाया जा रहा है, और ऊपर से ज्ञापन देकर प्रशासन को गुमराह कर रहे वही मोहल्ले वासियों ने ज्ञापन में उपखण्ड अधिकारी से मौका निरीक्षण करने का आग्रह किया जिससे दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएं,


और मोहल्ले वासियों को न्याय मिल सके तथा न्याय नही मिलने पर मोहल्ले वासियों द्वारा भविष्य में पुरजोर आन्दोलन किया जायेगा जिसकी समस्त जिम्मेदारी प्रशासन की होगी. ज्ञापन देने वालों में सलीम मोहम्मद, भंवर पूरी, कैलाश खटीक,दुर्गेश पुरी,रामेश्वर गुर्जर, लक्ष्मण पूरी, हेमराज पुरी, दुर्गा लाल खटीक, मनोहर कुम्हार,पूर्व उपसरपंच राजेश खटीक, राजू गोस्वामी,बालू पूरी, सत्यनारायण बलाई, सीताराम पुरी, सराफत अली, वार्ड पंच दीपक खटीक,अमित बलाई, कैलाश गोस्वामी, ब्रह्मप्रकाश,हंसराज पूरी,राजेश, महेन्द्र ,शंभू रेगर सहित मोहल्ले की कई महिलाएं शामिल थी.


यह भी पढ़े- पहले किया रेप, फिर शादी का झांसा देकर बनाता रहा संबंध, अब कहीं नहीं होने दे रहा शादी