Bhilwara: घर के बाहर होली खेल रहे लड़के को कार ने मारी जोरदार टक्कर, गांव में मौत से फैला मातम!
Bhilwara News: भीलवाड़ा के फतपुर गांव से एक बुरी खबर है. दरअसल घर के बाहर धुलंडी खेल रहे एक लड़के को कार ने टक्कर मार दी. जिससे लड़के की मौत हो गई. इस घटना के बाद गांव में शोक की लहर छा गई है.
Bhilwara News: भीलवाड़ा के उपखण्ड क्षेत्र के फतपुर गांव में धुलण्डी पर घर के बाहर होली खेल रहे बालक को कार ने टक्कर मार दी. जिससे बालक विवेक पिता सोमाराम मीणा के सिर मे गंभीर चोट आई.फिर बालक की मौके पर ही मौत हो गई.घटना के बाद गांव मे शोक की लहर छा गई.
जहाजपुर थाना अधिकारी डूली चंद गुर्जर ने जानकारी देते हुए बताया कि फतेहपुर गांव में रहने वाले विवेक पिता सोमाराम मीणा का सात वर्षीया बालक घर के बाहर होली खेल रहा था, इसी दौरान स्कूल की ओर से आ रही एक वैगनआर कार RJ-51-CA-0428 ने बालक को टक्कर मार दी. जिससे बालक की मौके पर ही मौत हो गई.
वहीं, मृतक बालक के शव को परिजन जहाजपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे जहां मृतक बालक के शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवाया. वहीं, पुलिस ने मृतक बालक का पोस्टमार्टम करा बालक के शव को परिजनों को सुपुर्द किया और मामला दर्ज कर जांच शुरू की है.
परिजनों ने जानकारी देते हुए बताया कि विवेक घर के बाहर होली खेल रहा था, इसी दौरान स्कूल की और से तेज रफ्तार से आ रही वेगैनआर कार ने विवेक को टक्कर मार दी जिससे विवेक की मौके पर ही मौत हो गई.
ये भी पढ़ें- झुंझुनूं: होली पर असामाजिक तत्वों ने की उन्माद फैलाने कोशिश, तय समय से पहले ही कर दिया होलिका दहन, लोगों में गुस्सा