भीलवाड़ा: खनन व्यवसायी धर्मराज धाकड़ की हत्या का मामला, ग्रामीणों ने दी आंदोलन की चेतावनी
भीलवाड़ा न्यूज: खनन व्यवसायी धर्मराज धाकड़ की हत्या का मामला तूल पकड़ता नजर आ रहा है. ग्रामीणों का कहना है कि 3 दिनों में हत्याकांड का खुलासा कर पुलिस द्वारा आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होती है तो आंदोलन किया जाएगा.
Bhilwara: जिले के बिजौलिया थाना क्षेत्र के चांदजी की खेड़ी में बीती 22 जून की रात खेत पर खनन व्यवसायी धर्मराज धाकड़ की हत्या कर दी गई. जिसके बाद अब तक हत्यारों की गिरफ्तारी नहीं होने से नाराज ग्रामीणों ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा.
आंदोलन की दी गई चेतावनी
ज्ञापन में 3 दिनों में हत्याकांड का खुलासा कर आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी गई है. जानकारी के मुताबिक 22 जून शाम करीब 8 बजे चांदजी की खेड़ी निवासी धर्मराज धाकड़ सदारामजी का खेड़ा खान से सलावटिया आकर अपने मित्र अंशु के कुएं पर जाकर वापस आने की कहकर गया था. लेकिन वापस लौटकर नहीं आया.
हत्यारों का कोई सुराग नहीं
दूसरे दिन 23 जून को सुबह धर्मराज के काका का लड़का कुएं पर गया तो उसने देखा की धर्मराज वहां पर मृत अवस्था मे पड़ा था. बिजौलिया पुलिस को सूचना दी गई. मृतक धर्मराज की गाड़ी सलावटिया चांदजी की खेड़ी रोड़ पर खड़ी थी. जिसके पास लाल मिर्च बिखरी हुई थी. आस पास पड़े पत्थरों पर खून के धब्बे थे. घटना के बाद अब तक भी हत्यारों का कोई सुराग नही लग पाया हैं.
ग्रामीणों में बढ़ रहा है आक्रोश
इस वजह से ग्रामीणों में आक्रोश है. ग्रामीणों ने बताया कि बिजौलिया क्षेत्र शांतिप्रिय क्षेत्र के रूप मे जाना जाता है. कुछ समय से क्षेत्र मे ऐसी घटनाएं आम बात हो गई है. जिससे क्षेत्र के आम नागरिक दहशत में है. धर्मराज हत्याकांड के आरोपियों का पता लगाया जाकर उनकी शीघ्र गिरफ्तारी की जाए.
हत्याकांड का 3 दिन के अन्दर खुलासा किया जाकर आरोपियों को गिरफ्तार किया जाए, अन्यथा क्षेत्रवासियों को मजबूरन आंदोलन करना पड़ेगा. इस दौरान मृतक धर्मराज के परिवार से लोकेश धाकड़, शुभम धाकड़, प्रमोद धाकड़, सुनील धाकड़, नरोत्तम धाकड़, शिवधाकड़,सुरेंद्र धाकड़, हरिशंकर धाकड़,भवानी धाकड़ के साथ ही ऊपरमाल बिजौलिया के गांवों से कई लोग उपस्थित थे.
यह भी पढ़ेंः
PM मोदी बीकानेर से करेंगे 25 हजार करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास- राजेंद्र राठौड़
गुरु पूर्णिमा पर पुष्कर सरोवर में डुबकी लगाने आए सीकर के दो युवकों की डूबने से मौत