Rajasthan news: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि पैसे के अभाव में कोई भी व्यक्ति इलाज से वंचित नहीं रहे, इसी उद्देश्य के साथ सरकार मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना लेकर आई. आप सभी इसमें रजिस्ट्रेशन कराएं, ताकि इलाज मुफ्त मिल सके. सीएम गहलोत, राजस्थान दिवस के अवसर पर आयोजित लाभार्थी उत्सव कार्यक्रम को वर्चुअल संबोधित कर रहे थे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उड़ान योजना 
जिला मुख्यालय पर यह कार्यक्रम नगर परिषद टाउन हॉल में आयोजित किया गया. सीएम गहलोत ने कहा कि महिलाओं के स्वास्थ्य और सुरक्षा के लिए भी सरकार चिंतित है. उड़ान योजना में हर महिला को 12 नैपकिन प्रति महीना दिए जा रहे हैं. सरकार ने इस बार महंगाई को ध्यान में रखते हुए बजट बनाया. इसका लाखों लोगों को फायदा मिलेगा.


जरुरत पड़ी तो खोले जाऐंगे और सरकारी स्कूल 
निजी अंग्रेजी विद्यालय महंगे होने से आम व्यक्ति अफोर्ड नहीं कर पाता, इसलिए सरकारी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय खोले गए, मांग होने पर और स्कूल खोले जाएंगे. गहलोत ने राज्‍य सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों से लाभार्थी उत्सव कार्यक्रम के तहत वर्चुअल संवाद भी किया. महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय के विद्यार्थी भीलवाड़ा के धीरज सोनी, धौलपुर के पृथ्वी पराशर, रुचि भदौरिया से भी बात की.



CM ने गिनवाई अन्य योजनाएं
मुख्यमंत्री ने राज्‍य सरकार की चिरंजीवी योजना, अनुप्रति योजना, दिव्यांगजन स्कूटी योजना, किसान मित्र मुफ्त बिजली योजना, महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूल, उड़ान योजना समेत कई जनकल्याणकारी योजनाओं के विभिन्न जिलों के लाभार्थियों से संवाद किया. कार्यक्रम में फ्लैगशिप योजनाओं का परिचय दिया गया. मुख्यमंत्री द्वारा लाभार्थियों से वर्चुअल संवाद किया गया. कार्यक्रम में एलईडी स्क्रीन पर लोक कल्याण की योजनाओं को प्रदर्शित किया गया. वहीं ब्‍लॉक स्तर पर भी लाभार्थी उत्सव कार्यक्रम आयोजित किए गए.


ये रहे मोजूद
कार्यक्रम में जनप्रतिनिधि, अधिकारी व आमजन मौजूद रहे. सहाड़ा विधायक गायत्री देवी त्रिवेदी, गांधी दर्शन समिति के जिला संयोजक अक्षय त्रिपाठी, जिला कलेक्‍टर आशीष मोदी, एडीएम डॉ.राजेश गोयल, एडीएम सिटी ब्रह्माराम जाट, जिला परिषद सीईओ डॉ.शिल्पा सिंह, सीएमएचओ डॉ.मुस्ताक खां कायमखानी, कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष अनिल डांगी सहित कई अधिकारी, जनप्रतिनिधि, विभिन्न योजनाओं के लाभार्थी एवं स्टूडेंट्स उपस्थित थे.