Bhilwara News: वेतन वृद्धि की मांग को लेकर भीलवाड़ा आशा सहयोगिनी कर्मचारी संघ के बैनर तले आशा सहयोगिनियों ने जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय के बाहर आज जमकर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान आशा सहयोगिनी कलेक्ट्रेट के मुख्य द्वार के बाहर बैठ गई. उन्होंने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा, जिसमें बजट में आशा सहयोगिनी का मानदेय बढ़ाने मांग की है. मांगों पर गौर नहीं किया जाता है तो आने वाले समय में आशा सहयोगिनियों द्वारा आंदोलन किया जाएगा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भीलवाड़ा आशा सहयोगीन कर्मचारी संघ की महामंत्री सीमा सोनी ने बताया कि आज हमने वेतन वृद्धि की मांग को लेकर कलेक्ट्रेट के बाहर प्रदर्शन किया है. इसके बाद हमने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा, जिसमें हमारी मांग है कि हम राज्य सरकार और केन्द्र सरकार की अनेक जन उपयोगी योजनाओं को आम जन तक पहुंचाने का महत्वपूर्ण कार्य वर्षों से कर रही लेकिन हमारा मानदेय न्यूनतम वेतन से भी कम दिया जा रहा है, जिससे हमारा घर खर्चा निकलना भी बहुत मुश्किल हो रहा है. 


यह भी पढे़ं- Rajasthan Weather Update: राजस्थान के मौसम में एक बार फिर से तगड़ा बदलाव, इन जिलों में हो सकती है बारिश


 


प्रधानमंत्री मोदी ने चुनाव पूर्व यह गारन्टी दी थी की हमारी सरकार आते ही हम आशा बहनों का मानदेय बढ़ाएंगे. प्रदेश में मुख्यमंत्री बनने के बाद 100 दिन की कार्य योजना में हमारे मानदेय बढ़ाने के लिए कार्य शुरू भी करना चाहिये. हमारी मांग हैं कि हमारा मानदेय 18 हजार रुपये प्रतिमाह किया जाए. अगर हमारी मांग पूरी नहीं की जाती है तो आगामी दिनों में हम आंदोलन करेंगे.