Bhilwara News: कोटडी उपखंड क्षेत्र के कोठाज गांव में शनिवार देर शाम को भजन संध्या कार्यक्रम में कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव और पूर्व विधायक धीरज गुर्जर ने इशारों में अधिकारियों व कर्मचारियों को धमकाया है. गुर्जर ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि अगर कोई आपकी बात प्रेम से नहीं मानता, तो जरबे मेलने (जूते मारने) के लिए आपका बेटा धीरज तैयार है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


गुर्जर शनिवार रात भीलवाड़ा के कोठाज गांव में भजन संध्या कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं से बात कर रहे थे. इससे पहले (2 महीने पहले) भी धीरज गुर्जर पुलिस को जूते मारने की बात कह चुके हैं.



पूर्व विधायक धीरज गुर्जर ने भजन कार्यक्रम में कहा कि आप लोग चिंता मत करो, यह जवानी भी आपके नाम है और बुढ़ापा भी. जब तक धीरज गुर्जर जिएगा, तब तक कोटड़ी और कोठाज गांवों को छोड़ने वाला नहीं है. अपने चेहरे पर आप कमजोरी मत लाओ. अपनी लड़ाई लड़ने के लिए मन में विश्वास रखो. आपका काम करने के लिए धीरज गुर्जर है. अगर कोई आपकी बात प्रेम से नहीं मानता तो जरबे मेलकर (जूते मारकर) काम कराने के लिए आपका बेटा धीरज तैयार है.


पढ़ें भीलवाड़ा की एक और खबर


Bhilwara News: साम्प्रदायिक माहौल खराब करने वाले 22 लोगों को गिरफ्तार किया गया


जहाजपुर 14 सितंबर को कस्बा जहाजपुर मे बेवाण पर हुई पथराव की घटना के बाद साम्प्रदायिक सौहार्द बनाए रखने के लिए थाना जहाजपुर की टीम ने साम्प्रदायिकता भड़काने के मामले में कुल 22 मुल्जिम गिरफ्तार किए जाकर 146 व्यक्तियों के खिलाफ निरोधात्मक कार्यवाही की गई.


थानाधिकारी मनीष देव ने आज पदभार ग्रहण कर प्रेस नोट जारी कर बताया कि 14 सितंबर को हिन्दु समुदाय द्वारा जलझूलनी एकादशी के पर्व पर किला जहाजपुर स्थित पीताम्बर श्याम जी के बेवाण को किला जहाजपुर से लेकर नीचे आ रहे थे. बेवाण जामा मस्जिद के पास से गुजर रहा था कि मुस्लिम समाज के व्यक्तियो द्वारा बेवाण के जुलुस में शामिल व्यक्तियो के साथ उलझकर साम्प्रदायिक माहौल खराब करने लग.


इसी दौरान मुस्लिम समुदाय के कुछ लोगों द्वारा जामा मस्जिद के उपर से तथा नीचे से बेवाण यात्रा में शामिल लोगों पर पत्थर फेंके जिस कारण कई लोगो के चोटे आई. पुलिस जाप्ता द्वारा दोनो पक्षों का बीच बचाव किया गया. पथराव के घटना के बाद हिन्दु समुदाय के लोग बेवाण को लेकर जामा मस्जिद के पास ही धरने पर बैठ गए. घटना के सम्बन्ध में हिन्दु समुदाय की तरफ से जितेन्द्र पिता चन्द्रा खटीक द्वारा दी गई रिपोर्ट पर प्रकरण सख्या 333/2024 में एससी/एसटी एक्ट में दर्ज किया. पथराव से 3 पुलिस कर्मियो के भी चोटे आई, जिसके सम्बन्ध में पुलिस द्वारा प्रकरण सख्या 334/2024 में दर्ज किया जाकर अनुसंधान वृताधिकारी वृत जहाजपुर द्वारा किया जा रहा है.