Bhilwara news: शान्ति एवं अहिंसा निदेशालय जयपुर के निर्देशानुसार मंगलवार को भीलवाड़ा उपखंड (शहरी क्षेत्र) व हमीरगढ़ उपखण्ड का संयुक्त गांधी दर्शन प्रशिक्षण शिविर नगर परिषद टाउनहॉल में आयोजित हुआ. प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ सहाड़ा विधायक श्रीमती गायत्री देवी त्रिवेदी व जिले के शांति एवं अहिंसा प्रकोष्ठ के जिला संयोजक अक्षय त्रिपाठी ने महात्मा गांधीजी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित करके किया. जिला स्तरीय शांति एवं अहिंसा प्रकोष्ठ के जिला संयोजक त्रिपाठी ने बताया कि प्रातः 8.30 बजे से शिविर में रजिस्ट्रेशन प्रारंभ किया गया. प्रशिक्षणार्थियों को गांधी दर्शन विषय पर प्रशिक्षण दिया गया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


यह भी पढ़ें- World News: हिंसा ना रोक पाने वाले ले. जनरल और 2 अधिकारियों के साथ PAK आर्मी ने किया ये सुलूक


 उन्होंने बताया कि शिविर के माध्यम से महात्मा गांधीजी का जीवन दर्शन युवा पीढ़ी तक पहुंचेगा तथा उनके सत्य, अहिंसा, सौहार्द के पथ पर चलने व महात्मा गांधीजी के विचारों से आमजन व युवा पीढ़ी अवगत हो सकेगी. उन्होंने बताया कि गांधी दर्शन पर आधारित वक्तव्य, गांधी दर्शन पर आधारित जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई व गांधी भजन संध्या आदि कार्यक्रम भी आयोजित किए गए. सहाड़ा विधायक श्रीमती त्रिवेदी ने गांधी दर्शन प्रशिक्षण शिविर आयोजन पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का आभार व्यक्त किया. 


यह भी पढ़ें- world News: खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर कनाडा में ढेर, इंडिया ने रखा था 10 लाख का इनाम


उन्होंने महात्मा गांधीजी के जीवन से प्रेरित होकर समाज व देशहित में कार्य करने संबंधी विचार व्यक्त किए. कार्यक्रम में पूर्व सभापति ओम नाराणीवाल, श्रीमती मंजू पोखरणा, अनिल डांगी, गांधी विचारक शंकर लाल काबरा, एडवोकेट अशोक जैन, शांति एवं अहिंसा विभाग से अब्दुल सलाम मंसूरी, शांति एवं अहिंसा प्रकोष्ठ के सह संयोजक राजेश चौधरी, ब्लॉक संयोजक ओमप्रकाश तेली, ब्लॉक सहसंयोजक ओमप्रकाश शर्मा सहित प्रत्येक वार्ड से 2-2 प्रशिक्षणार्थी मौजूद रहे.