भीलवाड़ा: बिपरजॉय से जनजीवन हुआ प्रभावित,कई ग्राम पंचायतों की बिजली हुई गुल
भीलवाड़ा न्यूज: गुजरात में तबाही मचाने के बाद चक्रवाती तूफान बिपरजॉय अब राजस्थान के कई जिलों में कहर बरपा रहा है. यहां पर बिपरजॉय तूफान के चलते आंधी तूफान तो चल ही रहे हैं साथी ही बारिश भी हो रही है.
Asind, Bhilwara: बिपरजॉय तूफान ने आसींद में तबाही मचा दी है. 15 से 20 पंचायतों में बिजली गुल हो गई है. चक्रवाती तूफान बिपरजॉय कल गुजरात के तट से टकराया था. जिसके कारण राजस्थान के कई हिस्सों से भी नुकसान की खबर आई है. केंद्र और राज्य सरकार की कई टीमों को भी मौके पर तैनात किया गया है.
मौसम विभाग के अनुसार लैंडफॉल आधी रात तक जारी रहेगा. लैंडफॉल के साथ ही राजस्थान में भारी बारिश हो रही है. तेज हवा चल रही है. मौसम विभाग ने तूफान के चलते संभाग में भी अलर्ट जारी किया है. मुख्यमंत्री ने भी जिले के हालात का जायजा लिया है. मौसम विभाग के मुताबिक मध्य रात्रि तक लैंडफॉल जारी रहेगा. भीलवाड़ा प्रशासन ने पानी वाले इलाके से दूर रहने की अपील की है.
तूफान की वजह से गिरे पेड़
बिपरजॉय तूफान के चलते आसींद करेड़ा बदनोर की बिजली सप्लाई भी बंद रखी गई है. बिपरजॉय तूफान के चलते 70 से 80 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चली रही है. आसींद में तूफान से कई मवेशियों घायल हो गई. तूफान के चलते कई जगह पेड़ टूटने से आवागमन बाधित हुआ. आसींद रिलायंस पेट्रोल पंप के पास तेज हवा के कारण पेड़ टूटने से आवागमन बाधित होने पर नगरपालिका चैयरमैन देवी लाल साहु ने जेसीबी लगाकर यातायात को सुचारू रूप से चालू कराया.
बिपरजॉय तूफान के कारण बाइक सवार राहगीर पर पेड़ गिरने से भीलवाड़ा निवासी युवक को मामूली चोट आई. तूफान से सुखद खबर यह निकल कर आई की भीलवाड़ा प्रशासन की अपील के कारण सभी ने सतर्कता बरती. जिससे कस्बे के निवासियों की कोई जनहानि नहीं हुई. बिपारजॉय तूफान के कारण कहीं-कहीं बिजली के खंभे भी गिर गए हैं. जिससे ग्रामीण अंचलों की बिजली गुल रही. वहीं 12 घंटे तक बिजली आपूर्ति बंद रखी गई.
20 घंटे से लगातार बारिश
बारिश की यदि हम बात करें तो करीब 20 घंटे से आसींद कस्बे में बारिश का दौर जारी है कहीं रिमझिम रिमझिम तो कहीं झमाझम बारिश के साथ ही कच्चे मकान धराशाई होने की संभावना जताई जा रही है.
ये भी पढ़ें- JEE Advanced Result 2023 OUT: जेईई एडवांस्ड का रिजल्ट जारी, कोटा से टॉप 10 में चार स्टूडेंट्स ने बनाई जगह
ये भी पढ़ें- प्यार-शादी और मौत की दास्तां: शादी के लिए राजी नहीं थे परिवार, दोनों थे परेशान, फिर उठाया ये खौफनाक कदम