Bhilwara News: भीलवाड़ा के छापड़ेल पंचायत में खुशी का माहौल है, विकास दूत बनकर आए राज्यमंत्री धीरज गुर्जर का कच्ची घोड़ी नृत्य के बीच बैलगाड़ी पर बिठाकर ग्रामीणों ने गाजे-बाजे के साथ जुलूस निकाला. जगह-जगह गुर्जर का ग्रामीणों ने स्वागत किया. राज्यमंत्री गुर्जर ने मां चामुंडा माता के दरबार में धोक लगाई तथा मौजूद जन समुदाय को संबोधित किया. इस मौके पर कहा है कि क्षेत्र में विकास कार्यों कि कहीं कोई कमी नहीं आने दी जाएगी. हर जरूरतमंद लोगों की समस्याओं का निराकरण मेरी पहली प्राथमिकता रहेगी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

गुर्जर ने इस मौके पर सरकार की कई जनकल्याणकारी योजनाएं गिनाई तथा उनका फायदा आमजन को मिले ऐसे प्रयास सुनिश्चित करने के निर्देश दिए. प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य नीरज गुर्जर ने भी इस मौके पर जन समुदाय को संबोधित किया. सरकार की उपलब्धियां गिनाई. सुख-दुख में बराबर भागीदारी निभाने का आमजन से वादा किया.


 तलवार भेंट कर किया स्वागत
राज्यमंत्री गुर्जर का मंच पर देव सेना अध्यक्ष बद्री लाल गुर्जर, सरपंच महेश्वर सिंह सहित मौजूदा कार्यकर्ताओं ने 51 किलो फूलों की माला पहनाकर तोपों से पुष्प वर्षा कर सलामी दी. सरपंच महेश्वर सिंह ने क्षत्रिय की निशानी तलवार भेंट की.


यह होंगे विकास 
सरपंच महेश्वर सिंह की अनुशंसा पर राज्यमंत्री धीरज गुर्जर ने विकास कार्यों की घोषणा की है.


1. छापड़ेल में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खुलवाने
2.छापडे़ल बस स्टैंड से कांटी मोड़ तक चौड़ी सी.सी.रोड़ बीच में डिवाइडर उसी में रोड़ लाईट व पौधे लगे हुएं होंगे
3.माली समाज के नौहरे में दो बड़े सामुदायिक भवन
4.रेगरो के झुपडो़ में सार्वजनिक चौक में दो बड़े सामुदायिक भवन
5. छापड़ेल बणजारा बस्ती में सी.सी. रोड़


एक साथ इतनी बड़ी तादाद में विकास कार्यों की घोषणा से ग्रामीणों में खुशी की लहर छा गई महिलाओं ने मंगल गीत गाए. इस मौके पर सरपंच महेश्वर सिंह, देव सेना अध्यक्ष बद्री लाल गुर्जर, कन्हैया लाल गोस्वामी, जगदीश पारीक, रघुराज सिंह, महावीर वैष्णव, कैलाश माली ,सीमा वैष्णव ,सोना सुथार रामप्रसाद सैन सहित कई जने मौजूद थे.


ये भी पढ़ें- क्या राजस्थान में चुनावी साल आते ही किसान संगठन हुए एक्टिव? प्रभावित कर सकते हैं इनके वोट का गणित