Bhilwara में किशोरी के साथ अभद्रता पर बिगड़ा माहौल, बोली- पानी की बोतल में मिलाया ....
Bhilwara News Today: राजस्थान में भीलवाड़ा के मांडल उपखंड क्षेत्र के लुहारिया में किशोरी के साथ अभद्रता पर माहौल बिगड़ गया है. यहां आठवीं कक्षा की छात्रा की पानी की बोतल में अपशिष्ट मिलाने की बात सामने आई है. सोशल मीडिया की पोस्ट के बाद सैकड़ों की तादाद में लुहारिया लोग पहुंचे हैं. कस्बे में भारी पुलिस जाब्ता तैनात किया गया है.
Bhilwara News: राजस्थान में भीलवाड़ा के मांडल उपखंड क्षेत्र के लुहारिया में किशोरी के साथ अभद्रता पर माहौल बिगड़ गया है. यहां आठवीं कक्षा की छात्रा की पानी की बोतल में अपशिष्ट मिलाने की बात सामने आई है.
बालिका ने कहा कि पानी की बोतल में मूत्र जैसी बदबू आई है. छात्रा के स्कूल बैग में आई लव यू की पर्ची भी डाली गई है. शुक्रवार की वारदात के बाद प्रशासन द्वारा ढुलमुल कार्रवाई के बाद माहौल बिगड़ गया है.
यह भी पढे़ं- Alwar Gangrape: दो नाबालिग बहनों के साथ हुई गैंगरेप की घटना, अलवर फिर हुआ शर्मसार
सोशल मीडिया की पोस्ट के बाद सैकड़ों की तादाद में लुहारिया लोग पहुंचे हैं. कस्बे में भारी पुलिस जाब्ता तैनात किया गया है. समुदाय विशेष के छात्रों द्वारा घिनौनी हरकत करने की बात सामने आई है. मौके पर पहुंचे आला अधिकारी मामले की तफ्तीश कर रहे हैं.
इस दौरान उपखंड अधिकारी हुक्मी चंद रोहलानियां, तहसीलदार मदन परमार, पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं. जांच टीमें मामले की जांच में जुटी हैं.