Bhilwara: कार्रवाई करने गई आबकारी निरोधक दल के साथ लोगों ने की मारपीट,आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
Bhilwara news: राजस्थान के मांडलगढ़ के बीगोद कस्बे में अवैध शराब की बिक्री को रोकने और कारवाई करने गए आबकारी निरोधक दल के शराब कारोबार से जुड़े लोगों द्वारा मारपीट करने का मामला सामने आया है.
Bhilwara news: राजस्थान के मांडलगढ़ के बीगोद कस्बे में अवैध शराब की बिक्री को रोकने और कारवाई करने गए आबकारी निरोधक दल के शराब कारोबार से जुड़े लोगों द्वारा मारपीट करने का मामला सामने आया है.इस मामले को लेकर आबकारी निरीक्षक ने बीगोद थाने में आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया हैं.
अवैध शराब जब्त
आबकारी निरोधक दल ने मौके से 5 पेटी अवैध शराब की भी जब्त की हैं.जिला आबकारी अधिकारी गोरवमणि के नेतृत्व में बीगोद कस्बे में आबकारी निरोधक दल अवैध शराब बिक्री की दुकान पर पहुंचा, इस कार्रवाई के दौरान मौक़े से अवैध शराब जब्त कर शराब कारोबारी को पकड़ने की कारवाई की गई.
मारपीट करने का प्रयास
इस बीच शराब कारोबारी के परिजनों ने आबकारी निरोधक दल के साथ धक्का मुक्की कर मारपीट करने का प्रयास किया. इस झगड़े में आबकारी निरीक्षक शिवराज मीना के चोटें आई हैं और हमलावरों ने वर्दी पर लगी नेम प्लेट को तोड़ दिया गया.
बीमार युवक के साथ मारपीट
दूसरी ओर अवैध शराब पर कार्रवाई को लेकर पीड़ित पक्ष ने बताया कि आबकारी निरोधक दल ने उनके घर मे घुस कर एक बीमार युवक के साथ मारपीट की हैं और महिलाओं के साथ अभद्रता करने का आरोप लगाया हैं.पीड़ित पक्ष ने भी बीगोद पुलिस थाने में आबकारी निरोधक दल के खिलाफ शिकायत की हैं.
भीलवाड़ा की और भी खबरें....
आचार्य विद्यासागर महाराज की रविवार को समाधि के बाद आज सोमवार सुबह सूचना केंद्र चौराहे पर सर्व समाज की विनयांजलि सभा का आयोजन किया गया.दिगंबर जैन समाज के संत मुनि शुभम सागर महाराज के सानिध्य में विनयांजलि सभा का आयोजन हुआ .
इस दौरान बड़ी संख्या में जैन समाज की महिलाओं और पुरुषों ने सूचना केंद्र चौराहे पर पहुंच गुरु के प्रति अपने भावों की अनुमोदना की .दिगंबर जैन समाज सहित श्वेतांबर जैन समाज शांति भवन , महावीर युवक मंडल , तेरापंथ समाज सहित विभिन्न जैन समाज के पदाधिकारी व अन्यश्रावक श्राविका मौजूद रहे .
इस दौरान मुनि शुभम सागर ने आचार्य श्री के जीवन से जुड़े अनेक प्रसंगों पर उद्बोधन दिया .उन्होंने कहा कि आचार्य श्री द्वारा बताएं मार्ग पर चलना ही उन्हें श्रद्धांजलि देना होगा . इस दौरान अनेक श्रावक श्राविकाओं में भी आचार्य श्री के लिए अपने भाव प्रकट किए .
यह भी पढ़ें:बैंक खातों को फ्रीज को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं का आयकर कार्यालय के बाहर प्रदर्शन