Shahpura, Bilwara News: शाहपुरा को जिला बनाने की घोषणा के बाद से ही लगातार विरोध प्रदर्शन देखा जा रहा है. इसमें मांडलगढ़ विधानसभा क्षेत्र के बड़लियास उप तहसील को तहसील में क्रमोन्नत करने की मांग चल रही थी लेकिन इसी बीच जारी हुए सीमांकन के दौरान सवाईपुर को तहसील की घोषणा की गई.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इसके बाद बड़लियास क्षेत्र के लोगों में आक्रोश देखने को मिल रहा है, जहां ग्रामीणों द्वारा सवाईपुर के बजाय बड़लियास को तहसील बनाने की मांग को लेते हुए सोमवार से तहसील बचाओ संघर्ष समिति के आह्वान पर बड़लियास अनिश्चितकालीन के लिए बंद किया गया.



बड़लियास कस्बे का बाजार बंद


दूसरे दिन सुबह भी बड़लियास कस्बे का बाजार पूर्णता बंद है, गलियों में सन्नाटा सा पसरा हुआ है. मुख्य चौराहे पर टायर जलाकर प्रदर्शन किया तथा तहसील के बाहर लोग धरना प्रदर्शन पर बैठे हुए हैं. ग्रामीणों की मांग है कि जब तक बड़लियास को तहसील में क्रमोन्नत नहीं किया जाएगा तब तक धरना जारी रहेगा.वहीं अगर मांगे जल्दी नहीं मानी गई तो वह भूख हड़ताल व चक्का जाम भी किया जाएगा. 


इस दौरान पूर्व विधायक प्रदीप सिंह, उप जिला प्रमुख शंकरलाल गुर्जर, पूर्व प्रधान विजय सिंह, पूर्व जिला प्रमुख शक्ति सिंह हाड़ा, कांग्रेस कमेटी सदस्य वंदना माथुर, सरपंच प्रकाश चंद्र रेगर, जीवा खेड़ा सरपंच शोभा लाल जाट, पंचायत समिति सदस्य दिलीप सिंह, पंचायत समिति सदस्य भंवर लाल गुर्जर, मदन धाकड़, सूठेपा सरपंच प्रतिनिधि मोहनलाल जसावत, पूर्व सरपंच रमेश शर्मा, मदन धाकड़ सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण व क्षेत्र वासी मौजूद हैं.


ये भी पढ़ें- 


जानिए खाने के बाद क्यों खाते हैं सौंफ, वजन कंट्रोल रखने के साथ ये हैं 5 फायदे


चुटकी भर अश्वगंधा करेगा लिंग की कमजोरी को दूर, जानिए कैसे करें इस्तेमाल


राजस्थान में 12वीं पास के लिए निकली है बंपर वैकेंसी, जानिए कैसे कर सकते हैं अप्लाई


बीयर वेज है या नॉनवेज, कन्फ्यूजन है? यहां जानिए सवाल का क्या है जवाब