जहाजपुर में सनातन हिन्दू उत्सव समिति ने नव वर्ष 2080 पर बनाई भारत माता की रंगोली
Bhilwara, jahazpur news: जहाजपुर सनातन हिन्दू उत्सव समिति व भारत विकास परिषद ने नव वर्ष 2080 को हर्षोल्लास से मनाया. वही शोभायात्रा का नगर में लोगों ने जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया.सभी नगर के वासियों को मिस्त्री,नीम,काली मिर्च व तुलसी देकर नव वर्ष की शुभकामनाएं दी.
Bhilwara, jahazpur news: जहाजपुर सनातन हिन्दू उत्सव समिति व भारत विकास परिषद ने नव वर्ष 2080 को हर्षोल्लास से मनाया. नव वर्ष की पूर्व संध्या पर भारत विकास परिषद की महिला मंडल ने बस स्टैंड पर भारत माता की रंगोली व दीपदान आयोजन करवाया इसी क्रम में आज दोनो समितियो द्वारा बस स्टैंड बागर के बालाजी मन्दिर से शोभायात्रा निकाली जो नगर के मुख्य मार्ग आशापुरा माता मंदिर, कल्याण राय मंदिर, घासभेरु चौराहा, नो चौक, सदर बाजार से होते हुए वापस बागर के बालाजी मंदिर पहुंची जहां शोभा यात्रा का समापन हुआ. वही शोभायात्रा का नगर में लोगों ने जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया. शोभायात्रा के दौरान कार्यकर्ताओं ने सभी नगर के वासियों को मिस्त्री,नीम,काली मिर्च व तुलसी देकर नव वर्ष की शुभकामनाएं दी. शोभा यात्रा के दौरान स्कूली छात्र छात्रों द्वारा झांकियां आकर्षण का केंद्र रही.
यह भी पढ़ेंः Rajasthan- पूर्व पंचायती राज मंत्री का नए जिलों को लेकर पर तंज, कहा-चुनाव आने पर कुछ न कुछ रेवड़ियां बांटते है
नववर्ष की पूर्व संध्या पर तेजाजी चौक बस स्टेण्ड जहाजपुर पर भारत विकास परिषद की महिला मंडल शाखा जहाजपुर द्वारा रंगोली एवं दीप प्रज्वलन, सनातन हिन्दू उत्सव समिति जहाजपुर के तत्वावधान में जागरण यात्रा निकाली जो गणेश मंदिर नो चौक जहाजपुर से प्रारंभ हो कर तेजाजी चौक जहाजपुर पर पहुँची. जहा भजन कीर्तन के साथ हनुमान चालीसा का पाठ तत्पश्चात भारत माता की महाआरती के साथ समापन हुआ.
ये रहे मौजूद
कार्यक्रम के दौरान घनश्याम नागोरी, दामोदर शाह, देवराज सुरतानिया, संजय बम्ब, ओम डाणी, घनश्याम जोशी, एडवोकेट महावीर सनाढ्य, अनिल जोशी, प्रह्लाद सिंह राणावत, प्रशांत नागोरी, योगेंद्र सिंह, किरण बम, पूर्णिमा जोशी, इंद्रा नागोरी, मंजू नागोरी, दिव्या जोशी, पूनम टांक, ब्राह्मण समाज अध्यक्ष ओम प्रकाश काटीया, ओम सोनी, शशिकांत पत्रिया, नवरत्न साहू, मनीष जैन, दीपक गुजराती, दीपक गुर्जर, दुर्गा लाल माली सहित सैकडो लोग मौजूद रहे.
यह भी पढ़ेंः विधानसभा में कफन बांधकर विरोध, संचोर में मिलाने पर है CM से खफा