भीलवाड़ा न्यूज: ट्रैक्टर ने युवक को मारी टक्कर, मौके पर हुई मौत, शक्करगढ़ थाना क्षेत्र का मामला
Bhilwara News: भीलवाड़ा से बड़ी खबर है, ट्रैक्टर ने युवक को टक्कर मार दी.जिससे युवक की मौके पर मौत हो गई.शक्करगढ़ थाना क्षेत्र का मामला है, पुलिस मामले की जांच शुरू कर दी है.
Bhilwara News: भीलवाड़ा के शक्करगढ़ थाना क्षेत्र के किशनगढ़ गांव के पास रोड पर चल रहे युवक को असंतुलित बजरी से भरे ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी.जिससे युवक की मौत हो गई. वहीं, ग्रामीणों की सूचना पर शक्करगढ़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की सहायता से मृतक युवक के शव को जहाजपुर अस्पताल पहुंचाया.
गोमदा मीणा निवासी किशनगढ़ को टक्कर मार दी
शक्करगढ़ थाना अधिकारी श्रद्धा शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना क्षेत्र के किशनगढ़ गांव के पास असंतुलित बजरी से भरे ट्रैक्टर ने रहागिर युवक रतनलाल पिता गोमदा मीणा निवासी किशनगढ़ को टक्कर मार दी, जिसमें उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
जहाजपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की मोर्चरी में रखवाया
वहीं, ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक युवक के शव को जहाजपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की मोर्चरी में रखवाया. जहां मृतक युवक का पोस्टमार्टम करा व परियोजनाओं को सुपूर्द किया. वहीं, पुलिस ने परिजनो की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की है और बजरी से भरे ट्रैक्टर को जप्त कर थाने मे खडा करवाया गया है.
ये भी पढ़ें- Rajasthan Weather Update: राजस्थान में बारिश के आसार! इन जिलों के लोग रहें सतर्क, ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी
Rajasthan rain forecast: राजस्थान में वोटिंग के बाद संचौर में गिरे ओले, बांसवाड़ा में बारिश की संभावना, नया पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव