यूपी में बकरी चोरों का कोहराम, आधा दर्जन चोरों ने गायब किया बकरियों का पूरा झुंड
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2578538

यूपी में बकरी चोरों का कोहराम, आधा दर्जन चोरों ने गायब किया बकरियों का पूरा झुंड

Chandauli Hindi News: यूपी के चंदौली से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. जहां पर जंगल में  बकरियों को चराने गए युवक की गला रेतकर मौत के घाट उतार दिया. घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. आइए जानते है पूरा मामला... 

Chandauli News, (फाइल फोटो)

Chandauli Latest News/Santosh Jaiswal: चंदौली चकिया कोतवाली क्षेत्र के शिकारगंज इलाके में स्थित गुलाल बांध जंगल में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है.  जंगल में मवेशियों को चराने गए 45 वर्षीय चरवाहे राजेश खरवार की बदमाशों ने गला रेतकर हत्या कर दी.

आधा दर्जन बदमाशों ने दिया वारदात को अंजाम
बताया जा रहा है कि जंगल में आधा दर्जन बदमाश बकरी चोरी की नीयत से पहुंचे थे. जब चरवाहे ने विरोध किया तो बदमाशों ने धारदार हथियार से उसकी हत्या कर दी. हत्या के बाद बदमाश सैकड़ों बकरियां लेकर फरार हो गए.

घटना स्थल पर मचा हड़कंप
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. मृतक के परिजन रो-रोकर बेहाल हैं. 

पुलिस ने शुरू की जांच
पुलिस ने मौके से साक्ष्य जुटाए हैं और मामले की जांच शुरू कर दी है. बदमाशों की तलाश में आसपास के इलाकों में छापेमारी की जा रही है. इस घटना से इलाके के ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. लोगों ने पुलिस से दोषियों को जल्द गिरफ्तार करने और सख्त कार्रवाई की मांग की है. 

इसे भी पढे़ं: वाराणसी से चलने वाली महामना एक्सप्रेस हरियाणा तक जाएगी, कोच भी बढ़ेंगे

Trending news