Bhilwara News: राजस्थान के जिला भीलवाड़ा के मांडल में भारत सरकार के द्वारा विकसित भारत संकल्प यात्रा का ब्लॉक स्तरीय उद्घाटन समारोह आयोजित किया गया. इस आयोजित समारोह में आमजन को भारत सरकार द्वारा लांच किए गए जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़े: जिले में बढ़ा सर्दी का सितम, लोगों की दिनचर्या हुई प्रभावित; रवि फसलों के लिए बढ़ सकता है खतरा 


पूरी खबर
मांडल कस्बे के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में विकसित भारत संकल्प यात्रा का ब्लॉक स्तरीय उद्घाटन समारोह आयोजित किया गया. समारोह के मुख्य अतिथि विधायक उदय लाल भड़ाना रहें. इस आयोजित समारोह का आरंभ राजीविका मिशन की महिलाओं द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत करके किया गया. इसके साथ ही समारोह में विभिन्न विभागों द्वारा प्रदर्शनी लगाकर जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी भी दी गई.



लापरवाही बर्दास्त नही की जाएगी
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भड़ाना ने कहा कि आमजन को चक्कर कटवाए तो सभी विभागों के अधिकारियों को भारी पड़ेगा, किसी भी स्थिति में लापरवाही बर्दास्त नही की जाएगी. साथ ही भड़ाना ने उपस्थित जनसमुदाय को विकसित भारत संकल्प यात्रा के उद्देश्य व केन्द्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से अवगत कराया.


यह भी पढ़े:  पीजी कॉलेज ऑडिटोरियम में कांठल संध्या का आयोजन, इंस्टाग्राम पेज और एक पुस्तिका का हुआ विमोचन


ग्रामीण उपस्थित रहें
इस दौरान सरपंच संजय भंडिया, ओम भंडिया, लालकृष्ण सेन, छोटू सिह पुरावत, देवा लाल जाट, सुरेंद्र प्रताप सुवालका, कमलेश सिंह गुड्डा, हेमंत शर्मा बागोर, सुभाष सोनी सहित उपखंड अधिकारी हुकमी चंद रोहलानिया, विकास अधिकारी मुकेश जैमन, तहसीलदार मदन लाल परमार, सचिन कजोड़ मल गुर्जर सहित अनेक ब्लॉक स्तरीय अधिकारी, वार्ड पंच एवं ग्रामीण उपस्थित रहें.