Bhilwara News:राजस्थान के जहाजपुर थाना क्षेत्र के रावत खेड़ा गांव में ग्राम पंचायत में हुए भ्रष्टाचार व गबन की जांच की मांग को लेकर युवक टावर पर चढ़ गया.वहीं ग्रमीणो की सूचना पर पुलिस व नायब तहसीलदार मौके पर पहुचे और युवक से समझाइश कर टावर से निचे उतरवाया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वहीं टावर पर चढे़ युवक गोपाल पिता कानाराम मीणा से जानकारी करने पर बताया ग्राम पंचायत मे भ्रष्टाचार व गबन के मामले को लेकर 26 फरवरी 2024 को जिला कलेक्टर को ज्ञापन देकर बताया गया था,लेकिन भ्रष्टाचार व गबन मामले मे अभी तक कोई कार्यवाही नही होने पर आज टावर पर चढ़ा.



वहीं गोरतलब है कि जिला कलेक्टर को 26 फरवरी को दिए गए ज्ञापन मे रावतखेड़ा ग्राम पंचायत के लोगों ने सरपंच पुत्र एवं ग्राम विकास अधिकारी पर पंचायत के विकास कार्यों में भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए ज्ञापन सौंपा था. वहीं ज्ञापन में बताया गया था कि ग्राम पंचायत रावतखेडा के ग्राम विकास अधिकारी व सरपंच पुत्र मिलकर ग्राम पंचायत में अत्यधिक भ्रष्टाचार कर रहे है. 


ग्राम पंचायत में वर्ष 2023-24 हेतु टेण्डर नहीं खोला गया. फिर भी सरपंच पुत्र व ग्राम विकास अधिकारी मिलकर मनचाही फर्म के बिल लगाकर राजकीय राशि का गबन कर रहे है.साथ ही किचड निस्तारण, ग्रेवल, मिठाई, टेन्ट आदि के नाम पर लाखों रुपयो का गबन किया गया है. जिसकी जांच कर सम्बन्धित के खिलाफ कार्यवाही की जाएं. 



साथ ही ग्राम विकास अधिकारी बन्नालाल रेगर का दिनांक 23 जनवरी को ही स्थानान्तरण होने के बाद भी लाखों रुपयो का फर्जी बिलों का भुगतान किया है और लोगो से रुपये लेकर पट्टे जारी किए जिन पर सरपंच की जगह सरपंच पुत्र के हस्ताक्षर किए गए है.



पूर्व में भी सरपंच पुत्र द्वारा जल जीवन मिशन योजना में हर घर नल कनेक्शन के नाम पर रसीदे काटकर पंचायत खाते में जमा न करवाकर गबन किया.जिसकी पूर्व में जिला कलेक्टर को की गई शिकायत की जांच विकास अधिकारी द्वारा की गई. जांच में लगभग 698900 रु का गबन किया जाना सामने आया था कार्यवाही नही की गई. इसकी भी जांच की जाएं.


यह भी पढ़ें:Lok Sabha Chunav 2024:कांग्रेस नेता राहुल गांधी कल आएंगे जोधपुर,करण सिंह उचियारड़ा के फलोदी में जनसभा को करेंगे संबोधित