Lok Sabha Chunav 2024:कांग्रेस नेता राहुल गांधी कल आएंगे जोधपुर,करण सिंह उचियारड़ा के फलोदी में जनसभा को करेंगे संबोधित
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2198435

Lok Sabha Chunav 2024:कांग्रेस नेता राहुल गांधी कल आएंगे जोधपुर,करण सिंह उचियारड़ा के फलोदी में जनसभा को करेंगे संबोधित

Lok Sabha Chunav 2024:राजस्थान के विधानसभा चुनाव के बाद अब लोकसभा चुनाव में अपना पूरा दाम-खम लगाकर पार्टी प्रत्याशियों को जितने की पुरजोर कोशिश में लगी हुई हैं.

Rajasthan Lok Sabha Election 2024

Lok Sabha Chunav 2024:राजस्थान के विधानसभा चुनाव के बाद अब लोकसभा चुनाव में अपना पूरा दाम-खम लगाकर पार्टी प्रत्याशियों को जितने की पुरजोर कोशिश में लगी हुई हैं.

राहुल गांधी फलोदी में जनसभा को करेंगे संबोधित
कांग्रेस के प्रदेश व राष्ट्रीय स्तर के नेता लगातार जनसभाएं करते हुए मोदी सरकार को असफल बताने का प्रयास करते आ रहे हैं. इसी क्रम में जोधपुर लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस के प्रत्याशी के समर्थन में कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी फलोदी में एक जनसभा को संबोधित करेंगे.

व्यवस्थाओं को लेकर तैयारियां पूर्ण
 जिसके तैयारी को लेकर आज पार्टी के नेताओं ने प्रवेश वार्ता कर मीडिया को जानकारी दी. पार्टी ने बताया कि राहुल गांधी कल दोपहर 2:00 बजे फलोदी के शैतान सिंह स्टेडियम में जनसभा को संबोधित करेंगे. जिसकी क्षमता 30000 से 35000 की है. वहां जनसभा को संबोधित करेंगे. जिसको लेकर सुरक्षा के साथ-साथ गांव धनिया से आने वाले लोगों के बैठने की व्यवस्थाओं को लेकर तैयारियां पूर्ण कर ली गई है.

गांधी परिवार का तीसरा सदस्य
पार्टी के नेताओं ने मीडिया को बताया कि गांधी परिवार से यह तीसरा सदस्य लंबे समय बाद फलोदी आ रहा है.इससे पहले पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी,राजीव गांधी और अब कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी फलोदी आ रहे हैं. जिसको लेकर कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ ही समूचे फलोदी जिले में अपने नेता को देखने के लिए लोगों में उत्सुकता बनी हुई है.

यह भी पढ़ें:Dholpur Crime News:साइबर ठगी को लेकर पुलिस का बड़ा एक्शन,12 ठगों को किया गिरफ्तार

यह भी पढ़ें:Lok Sabha Chunav 2024:सीताराम के भाजपा ज्वाइन करते ही दीया कुमारी का बड़ा बयान,कहा-कांग्रेस मुक्त हुआ विद्याधर नगर

यह भी पढ़ें:Dungarpur Crime News:गांव के कुएं में मिला युवक और युवती की लाश,पुलिस ने प्रेम प्रसंग को लेकर जताया अंदेशा

Trending news