Rajasthan News: राजस्थान के भीलवाड़ा जिले में वाहनों के नंबर प्लेट को लेकर पुलिस की ओर से की जा रही कार्रवाई का कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव धीरज गुर्जर ने विरोध किया. खुले शब्दों में गुर्जर ने वाहनों की नंबर प्लेट को लेकर कार्रवाई का विरोध करते हुए धमकी भरे लहजे में कहा कि पुलिस में अगर दम है, तो गुर्जर लिखी गाड़ी पकड़े और थाने में डाले. चैलेंज करता हूं, ऐसा किया तो मेरा जूता बात करेगा. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव ने पुलिस को दी धमकी
सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि भीलवाड़ा के कोटड़ी में भगवान देवनारायण की शोभायात्रा के दौरान कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव धीरज गुर्जर ने सभा को संबोधित करते हुए पुलिस को धमकी दी थी. वीडियो में गुर्जर यह कहते हुए दिखाई दे रहे है कि ये कोटड़ी, पारोली और आसपास के थानेदार कहते हैं कि जिस मोटरसाइकिल के पीछे गुर्जर लिखा हुआ है, उसको थाने में बंद कर दो. उनको मैं चैलेंज कर रहा हूं कि अगर किसी कार्यकर्ता की मोटरसाइकिल को हाथ भी लगा लिया, तो धीरज गुर्जर का जूता उनसे बात करेगा. यह लड़ाई मैं इसलिए नहीं लड़ रहा हूं कि लोग कहेंगे कि चुनाव हारने के बाद भी अभी तक ठंडा नहीं हुआ. मैं इनको एक बात कह दूं, धीरज गुर्जर ने चुनाव हारने के बाद एक कदम पीछे लिया है. अगर मैंने जंप लगा लिया तो धरती में गाड़ दूंगा. इस बात को ध्यान में रखना. सोशल मीडिया पर गुर्जर का यह बयान तेजी से वायरल हो रहा हैं.



मोटर व्हीकल एक्ट के तहत हो रही कार्रवाई
वहीं, धीरज गुर्जर का पुलिस को धमकी भरा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद महकमे में हड़कंप मचा हुआ है. शाहपुरा एसपी राजेश कांवट ने गुर्जर के बयान पर कहा कि पुलिस मोटर व्हीकल एक्ट में कार्रवाई करती है. हमें किसी जाति से लेना-देना नहीं है और नियम तोड़ने वालों के खिलाफ कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी. 



ये भी पढ़ें- राजस्थान की ये जगहें विदेशों को दे रहीं टक्कर, खूबसूरती देख नहीं करेगा लौटने का मन 



राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!