भीलवाड़ा: पथमेड़ा गोशाला में संत महात्माओं ने शॉर्ट फिल्म डाम के पोस्टर का किया विमोचन
भीलवाड़ा: जिले की सहाड़ा विधानसभा क्षेत्र में गंगापुर उपखंड मुख्यालय पर विश्व की सबसे बड़ी गोशाला पथमेड़ा गोधाम के गोऋषि स्वामी पूज्यपाद दत्तशरणानंद महाराज के सानिध्य में जेजीएम गुरुकुल में गोशाला संचालकों की एक बैठक आयोजित की गई.
भीलवाड़ा: जिले की सहाड़ा विधानसभा क्षेत्र में गंगापुर उपखंड मुख्यालय पर विश्व की सबसे बड़ी गोशाला पथमेड़ा गोधाम के गोऋषि स्वामी पूज्यपाद दत्तशरणानंद महाराज के सानिध्य में जेजीएम गुरुकुल में गोशाला संचालकों की एक बैठक आयोजित की गई. जिसमे पथमेड़ा महाराज द्वारा गो माता का कैसे सवंर्धन संरक्षण हो, उसके बारे में चर्चा की गई. साथ ही महाराज द्वारा शॉर्ट मूवी डाम के पोस्टर , बैनर का विमोचन किया गया. शार्ट मूवी डाम के कलाकार नंदकिशोर तेली ने बताया कि गोभक्त गोपालानंद सरस्वती महाराज ने फिल्म देखकर कहा कि इस फ़िल्म में गौसेवा, पीपल पूजा,देव दर्शन, जीवो के प्रति दया, के भाव को सहज रूप में दर्शाया गया है. फ़िल्म में अंधविश्वास पर कड़ा प्रहार किया गया. महाराज बताया गया कि व्यक्ति को धर्म का अनुसरण करना चाहिए. मगर पाखण्ड और अन्धविश्वास से भी बचना चाहिए. पथमेड़ा महाराज द्वारा गो माता का कैसे सवंर्धन संरक्षण हो उसके बारे में चर्चा की गई. साथ ही महाराज द्वारा शॉर्ट मूवी डाम के पोस्टर, बैनर का विमोचन किया गया.
ये भी पढ़ें- ERCP को लेकर महापंचायत, बारिश में भी डटे रहे किसान और सैंकड़ों गुर्जर पटेल
बैठक में 35 स्थानों के अनेक गोशाला संचालक और सदस्यगण सहित संत महात्मा प्रकाश नाथ योगी, गो भक्त संत प्रकाश दास महाराज, के साथ पथमेड़ा गोधाम से पधारे कई संत महात्मा भी उपस्थित थे. इस अवसर पर गंगापुर से नंदी गोशाला के अध्यक्ष प्रशांत सिंघवी, राजेश राका, बजरंग दल जिला अध्यक्ष शोभालाल जीनगर, दिनेश लक्षकार, अर्जुन लाल जीनगर, रुपेश माली, कन्हैया लाल माली सहित कार्यकर्ता उपस्थित थे.
Reporter- Mohammad Khan
अपने जिले की खबर पढ़ने के लिये यहां क्लिक करें