Shahpura: शाहपुरा में संगम सरेरी में रक्तदान शिविर का आयोजन, 130 रक्तदाताओं ने किया ब्लड डोनेट
Shahpura: राजस्थान के भीलवाड़ा के शाहपुरा विधानसभा क्षेत्र के रायला में अजमेर भीलवाड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग 48 पर स्थित संगम सरेरी में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया.
Shahpura: राजस्थान के भीलवाड़ा के शाहपुरा विधानसभा क्षेत्र के रायला में अजमेर भीलवाड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग 48 पर स्थित संगम सरेरी में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया.
संगम इंडिया लिमिटेड यूनिट- 2 सरेरी में अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद और रामस्नेही चिकित्सालय भीलवाड़ा के डॉक्टर गिर्राज शर्मा और टीम के तत्वधान और सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. रक्तदान शिविर का शुभारंभ करने से अतिथि रायला सरपंच प्रतिनिधि जे. पी. जाट, सरेरी सरपंच छोटू लाल, तेरापंथ युवक परिषद के अमित मेडतवाल, मुकेश छिपा, सरस्वती मां की वंदना कर दीप प्रज्वलित कर स्वागत सत्कार कर रक्तदान का शुभारंभ किया गया.
इस मौके पर संगम संस्थान के मैनेजर डायरेक्टर एस. एन. मोदानी के निदेशन में जॉइंट प्रेसिडेंट के.के. गुप्ता ग्रुप एडवाइजर बीएस कुशवाह वरिष्ठ महाप्रबंधक वी.एस. राठौड़ कामशियल हेड के एम राठी वरिष्ठ महाप्रबंधक वित तरुण जैन सीनियर वाइस प्रेसिडेंट आर के पंत जे एस कुशवाह इंदरजीत सिंह ठाकुर, पोखरना विवेकानंद पाराशर, राजेंद्र भारद्वाज सुनील जैन कमल चाण्डक बृजेश यादव भरत सेन हितेश शर्मा और स्टाफ गण उपस्थित रहे.
यह भी पढ़ें - गर्ल्स हॉस्टल के बाथरूम में MMS कांड, लड़की ने 60 छात्राओं के नहाते वक्त का वीडियो किया वायरल
अंत में ग्रुप एडवाइजर्स कुशवाहा ने बताया कि अधिकतर स्टाफ और श्रमिक गणों ने बड़े उत्साह के साथ आगे बढ़-चढ़कर रक्तदान किया. कुछ बाहरी व्यक्तियों और सुदिवा के पुष्पेंद्र जैन का भी सहयोग रहा. इस कैंप में 130 रक्त दाताओं ने रक्तदान किया जो एक अच्छा और सराहनीय अचीवमेंट है. सभी रक्त दाताओं को बी एस कुशवाहा में तेरापंथ युवक परिषद के सदस्यों द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए.
Reporter: Mohammad Khan
खबरें और भी हैं...
बस इन 2 मंत्रों का जाप, लव मैरिज के लिए तैयार हो जाएंगे घरवाले!
Interesting Facts: शराब पीने से पहले क्यों बोलते हैं लोग Cheers, जानकर हो जाएंगे Shock