Ram Mandir: अयोध्या में श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर भीलवाड़ा भी राममय हो गया . दीपावली की तरह भीलवाड़ा शहर के मुख्य मार्गो को भगवा झंडियों और लाइटिंग से सजाया गया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हवन भजन कीर्तन और सुंदरकांड का आयोजन
भीलवाड़ा शहर सहित जिले भर में आज सुबह से ही विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है .शहर की हर गली मोहल्ला और मंदिर में प्रभु राम के जयकारे गूंज रहे हैं . कई स्थानों पर आकर्षक लाइटिंग की गई है तो कई बाजारों को भगवा टेंट और ग़ुब्बारों से सजाया गया है . मंदिरों में आज सुबह से ही प्रभात फेरी हवन भजन कीर्तन और सुंदरकांड के पाठ का आयोजन किया जा रहा है. रामलाल के प्राण प्रतिष्ठा उत्सव को देखने के लिए शहर में कई स्थानों पर बड़े-बड़े एलईडी लगाए गए हैं. जहां भक्तों ने बड़ी संख्या में इकट्ठा होकर कार्यक्रम का आनंद लिया .


राम के जयकारों से गूंज उठा 
भीलवाड़ा में अभूतपूर्व उत्साह का माहौल है भीलवाड़ा प्रभु श्री राम के जयकारों से गूंज उठा है. गली-गली मोहल्ले मोहल्ले में राम के जयकारे लगे जा रहे हैं तो केसरिया झंडों से सजावट की गई है . इस मौके पर शहर में अनेक स्थानों पर बड़ी संख्या में महिलाओं ने प्रभु श्री राम के जयकारे लगाते हुए भक्ति भजनों पर नृत्य किया युवाओं ने प्रभु राम के जयकारे लगाये.


देवस्थलों पर होगी महाआरती 
आपको बता दें कि भीलवाड़ा  के कई कस्बों में हो रहे धार्मिक अनुष्ठान, रामधुन से गुंजायमान हुआ , राम भजनों पर जमकर झूमकर नाचें भक्त, हिंदू संगठनों द्वारा विभिन्न चौराहों पर की जमकर आतिशबाजी, विशाल भंडारों का भी आयोजन, देर शाम सभी देवस्थलों पर होगी महाआरती और भव्य आतिशबाजी .


यह भी पढ़ें: घर के बाहर नग्न हालत में मिला 70 साल के बुजुर्ग का शव,भाई ने लगाया हत्या का आरोप