लोकार्पण पट्टीका को पुलिस प्रशासन की ओर से उखाड़े जाने से आक्रोशित भाजयुमो, सौंपा ज्ञापन
कोटड़ी उपखंड मुख्यालय पर बुधवार को भाजयुमो की ओर से राज्यपाल के नाम का ज्ञापन कार्यवाहक तहसीलदार इंद्रजीत सिंह को सौंपा गया.
Jahazpur: शिलापट्ट उखाड़े जाने से नाराज भाजपाइयों ने एसडीएम, नायब तहसीलदार व थाना अधिकारी को निलंबित करने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा. साथ ही बीच सड़क पर मुख्यमंत्री का पुतला फूंका.
कोटड़ी उपखंड मुख्यालय पर बुधवार को भाजयुमो की ओर से राज्यपाल के नाम का ज्ञापन कार्यवाहक तहसीलदार इंद्रजीत सिंह को सौंपा गया. रात्रि को जहाजपुर रोड पर लगी लोकार्पण पट्टीका को पुलिस प्रशासन द्वारा उखाड़े जाने से आक्रोशित भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने दोपहर 2 बजे पंचायत समिति से प्रधान करण सिंह बेलवा, मंडल अध्यक्ष प्रहलाद सेन व भाजयुमो अध्यक्ष सीताराम रायका की अगुवाई में विरोध प्रदर्शन करते हुए पैदल मार्च निकाला .
कार्यकर्ताओं ने पुलिस थाने के सामने रुक कर पुलिस- प्रशासन के विरोध में जमकर नारेबाजी की. उपखंड कार्यालय के सामने सड़क पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का पुतला फुंका. भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने एसडीएम दामोदर सिंह गुर्जर, नायब तहसीलदार रामजी लाल गुर्जर व थानाधिकारी खीवराज गुर्जर को निलंबित करने की मांग का ज्ञापन तहसीलदार इंद्रजीत सिंह को सौंपा.
इस दौरान प्रधान करण सिंह बेलवा, पूर्व प्रधान जमनालाल डीडवानिया, मंडल अध्यक्ष प्रहलाद सेन, भाजयुमो अध्यक्ष सीताराम रायका, किशनगढ़ सरपंच कमला रामस्वरूप गुर्जर, कांटी सरपंच रतनलाल बलाई, सातोला का खेड़ा सरपंच सुनीता शिवराज खटीक, बोराडा सरपंच देबी लाल बेरवा, पूर्व मंडल अध्यक्ष कन्हैया लाल जाट, जिला मंत्री राघव आचार्य, कैलाश चंद्र रेगर, भगवान सिंह,देवेंद्र सिंह कानावत सहित बड़ी संख्या में भाजयुमो कार्यकर्ता मौजूद रहे.
Reporter- Mohammad Khan
यह भी पढे़ं- पत्नी ने ब्लेड से काट दिया पति का गुप्तांग, बोली- नामर्द साबित करके करूंगी यह काम
यह भी पढे़ं- पॉलीथीन में ऐसे कर रहे थे बच्चा चोरी, लोगों ने देखा तो लात-घूंसों से कर दिया अधमरा