पंजाब से आए लड़के का राजस्थानी लड़की पर आया दिल, फिर मिला फंदे से लटका शव
जिले की मांडल विधानसभा क्षेत्र के करेड़ा थाना इलाके में बेमाली चोराया के नजदीक श्री राम होटल में प्रेमी जोड़े के आत्महत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया था.
Bhilwara: जिले की मांडल विधानसभा क्षेत्र के करेड़ा थाना इलाके में बेमाली चोराया के नजदीक श्री राम होटल में प्रेमी जोड़े के आत्महत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया था.
यह भी पढ़ें-जानें आखिर क्यों राजस्थान के इस गांव में लड़कियों की शादी पर लगता है 1 लाख का जुर्माना
थाना प्रभारी जसवंत सिंह ने बताया कि सोमवार रात सुमेर सिंह पिता मिट्ठू सिंह ( 25 ) निवासी उदयराम जी का खेडा थाना रायपुर व उसकी प्रेमिका गुड़िया पत्नी रामस्वरूप वैष्णव ( 26 ) निवासी मुशी खेडा थाना बनेड़ा, जिसका पियर नई अरवड थाना फुलिया कला है. दोनों बीती रात श्रीराम होटल बेमालि चौराहा पहुंचे, जहां दोनों ने कांउटर पर जाकर थोड़ी देर रुकने की कहकर कमरा किराए पर लिया.
कुछ देर बाद जब होटलकर्मी कमरे की तरफ गया और खाने पीने का ऑर्डर लेने के लिए कमरे को खुलवाने का प्रयास किया तो कमरे से कोई जवाब नहीं मिला. कमरा अंदर से बंद था और किसी की आवाज नहीं आ रही थी. जिस पर होटल संचालक को आशंका हुई तो उसने खिड़की से झांक कर देखा तो दोनों पंखे से लटके हुए थे. होटल कर्मी ने आनन फानन में पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद थाना प्रभारी जसवंत सिंह मय जाब्ता मौके पर पहुंचे और शवों को नीचे उतरावा कर परिजनों को सूचना दी.
यह भी पढ़ें-बिना दोनों हाथ के नागौर के बेटे ने रियलिटी शो DID में किया कमाल, डांस मूव्स देख रो पड़े जज
मृतक युवक पंजाब में आइसक्रीम का ठेला चलता है. नई अरवाड़ में ननिहाल होने के चलते वह वहां आता जाता रहता था, उसी दरमियान वह गुड्डी से संपर्क में आया. दोनों के बीच प्रेम संबंध हो गए, रविवार को सुमेर सिंह भी पंजाब से कामधंधा छोड़ कर गांव आया था. बीती रात दोनों ने कमरे के पंखे से लटक कर आत्महत्या कर ली. प्रथमदृष्टया मामला प्रेम संबंध का ही प्रतीत हो रहा है. पुलिस पूरे प्रकरण की जांच में जुटी हुई है, उधर दोनों शवों का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है.
Reporter- Mohammad Khan