Jahazpur: राजस्थान के जहाजपुर तहसीलदार इंद्रजीत सिंह ने 7 दिन बाद एक बार फिर बुलडोजर चलाकर देवस्थान विभाग की कृषि भूमि पर बने पक्के मकानों और दुकानों को ध्वस्त कर दिया. इस मामले में तहसीलदार ने छः जनों को अतिक्रमण हटाने के लिए 15 जुलाई को बेदखली का नोटिस दिया था, जिसमें कहा गया कि ग्राम जहाजपुर के खसरा नंबर 6616 जो कि मदन मोहन स्थान देह के नाम खातेदारी हक से दर्ज रिकॉर्ड है, जिस पर आप द्वारा किए गए अतिचार के संबंध में इस न्यायालय के प्रकरण संख्या 864/2020 के तहत आपको उपरोक्त आराजी से बेदखल करने का निर्णय किया गया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें- जहाजपुर में अमृत सरोवर कमल सागर पीपलूंद का वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों ने किया निरीक्षण


आपको जरिये नोटिस सूचित किया जाता है कि आप 19 जुलाई से पूर्व उक्त भूमि को स्वयं खाली कर दे यदि इस संबंध में आपके पास किसी सक्षम न्यायालय का स्थगन आदेश हो तो दिनांक 19 जुलाई से पूर्व इस न्यायालय को सूचित करें. अन्यथा 19 जुलाई के पश्चात् इस न्यायालय के निर्णयानुसार आपको बेदखल किया जाएगा. इस कार्रवाई को देखने के लिए भारी तादाद में भीड़ जमा हो गई.


तहसीलदार इंद्रजीत सिंह ने बताया कि न्यायालय तहसीलदार ने दिसंबर 2020 को देवस्थान की कृषि भूमि पर बने पक्के निर्माण को हटाने के आदेश जारी किए थे, जिसकी पालना में आज कार्रवाई की जा रही है. प्रशासन द्वारा की गई. इस कार्रवाई में देवस्थान की कुछ कृषि भूमि पर बने पक्के निर्माणों को अतिक्रमण से मुक्त किया है. 


अभी भी देवस्थान की काफी जगहों को पुजारी द्वारा गिरवी रखकर अभी कब्जा करवा रखा है. इस सवाल के जवाब में तहसीलदार इंदजीत सिंह ने कहा कि देवस्थान की समस्त कृषि भूमि पर हो रहे अतिक्रमियों खिलाफ जल्दी ही 91के नोटिस जारी किए जाएंगे. मस्त देवस्थान की कृषि भूमि को अतिक्रमण मुक्त करवाया जाएगा. इस कार्रवाई के दौरान गिरदावर अशोक धाकड़, मोती लाल मीणा, मान सिंह मीणा, पटवारी इस्लाम हुसैन, घनश्याम गुर्जर, प्रयाग राज मीणा नगरपालिका कार्मिक और चारों थाने का पुलिस जाब्ता मौके पर मौजूद रहा.


Reporter: Mohammad Khan