Bhilwara में मौसम में बदलाव, तापमान में गिरावट से बढ़ गई ठंड, छाया कोहरा
Bhilwara News: मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, उत्तर भारत में एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हुआ है. साथ ही अरब सागर से एक ट्रफ लाइन भी आ रही है. इसी के कारण मौसम में बदलाव हुआ है. एक-दो दिन में मौसम साफ होने के बाद सर्दी में और इजाफा होगा. फिलहाल भीलवाड़ा के तापमान में गिरावट दर्ज की गई है.
Bhilwara News: नए पश्चिम विक्षोभ के सक्रिय होने से प्रदेश में मौसम में फिर बदलाव आ गया है. लगातार दूसरे दिन भीलवाड़ा में बारिश का दौर जारी रहने के कारण सर्दी के तापमान में गिरावट आई है.
मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, उत्तर भारत में एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हुआ है. साथ ही अरब सागर से एक ट्रफ लाइन भी आ रही है. इसी के कारण मौसम में बदलाव हुआ है. एक-दो दिन में मौसम साफ होने के बाद सर्दी में और इजाफा होगा. फिलहाल भीलवाड़ा के तापमान में गिरावट दर्ज की गई है.
यह भी पढे़ं- Rajasthan Weather Update: सतर्क रहें राजस्थान के लोग, इन जिलों में ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी
जिले में रात का पारा न्यूनतम 14° और अधिकतम 19° दर्ज किया गया हैं. रिमझिम बारिश और कड़ाके की ठंड के बीच शहर में हालत कर्फ्यू से बने हुए हैं. ठंड से बचने के लिए लोग अलाव का सहारा लेते हुए नजर आ रहे हैं तो वहीं कोहरे की चादर के चलते शहर में अंधेरा छाया हुआ है.
बता दें कि नवंबर माह के आखिरी सप्ताह में पश्चिमी विक्षोभ के कारण कई जिलों में मेघ गर्जन के साथ बारिश का दौर चल रहा है. पिछले 24 घंटे में सबसे अधिक बारिश की बात की जाए तो बाड़मेर जिले में बरसात दर्ज की गई. सर्वाधिक बारिश बाड़मेर ज़िले के सिंदरी में 60 MM दर्ज की गई.
यह भी पढ़ें- पोकरण में बारिश के बाद शीत लहर का कहर, सूर्य भगवान के दर्शन नहीं हुए
प्रदेश के कई बड़े हिस्से में पश्चिमी विक्षोभ का असर देखा जा रहा है. मौसम विज्ञान केंद्र की माने तो आगामा दिनों में प्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट बना हुआ है. विभाग की ओर से पश्चिमी विक्षोभ को लेकर अलर्ट जारी किया हुआ हैं.
वहीं मौसम विभाग के डिप्टी डायरेक्टर हिमांशु शर्मा ने बताया कि कोटा, जयपुर, अजमेर भरतपुर संभाग में मध्यम से तेज बारिश के साथ ओलावृष्टि, की आशंका है. तो मंगलावर को पश्चिमी विक्षोभ कमजोर होकर प्रदेश से विदा लेगा, जिसके बाद 28 नवम्बर से मौसम शुष्क रहेगा. साथ ही तापमान में 2-4 डिग्री की गिरावट होगी. उदयपुर, सिरोही, जालौर, राजसमंद, पाली जिले में अगले दो दिनों मे और सर्दी बढ़ने के आसार हैं. हिमांशु शर्मा ने बताया कि राजस्थान के उत्तरी इलाके श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, बीकानेर, चूरू यहां पर आने वाले दिनों में घना कोहरा छाएगा.