Shahpura: रायला कस्बे में स्थित बिहार में पूर्वांचल वासियों ने सबसे अधिक धार्मिक, आस्था, पवित्रता और शुद्धता के प्रतीक छठ महा पर्व पर रविवार शाम अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य दिया. परिवार में सुख समृद्धि की कामना की और छठ मैया के गीत गूंजे, आतिशबाजी की.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कोरोना के चलते 2 साल बाद इस बार छठ पर्व को लेकर लोगों में काफी उत्साह दिखा. तालाब तट पर सजावट की गई श्रद्धालु छठ पूजा के लिए टोकरी में पूजा की सामग्री लेकर बैंड-बाजा, ढोल-नगाड़ों के साथ छठ माता की गानों पर नाचते गाते हुए आनंद लिया. इसके साथ मुख्य मार्गो से होते हुए रवाना हुए.


यह भी पढ़ेंः केशवरायपाटन में धूमधाम से मनाया गया छठ महोत्सव, गीतों से गूंजा शहर


नदी के तट पर अस्त होते सूर्य को अर्घ्य और उगते हुए सूर्य को छठी मैया के जय-जयकार लगाए और खूब जमकरआतिशबाजी की. वहीं, मन्नत पूरी होने पर उपवास भी रखा और 31 अक्टूबर को सुबह को उगते सूर्य अर्घ्य देकर निर्जला उपवास खोला. 


Reporter- Dilshad Khan