Bhilwara: लंपी वायरस के कारण हो रही गौ-माता की मौत के संबंध में भाजपा जिलाध्यक्ष लादू लाल तेली के नेतृत्व में पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष दामोदर अग्रवाल, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य भगवान सिंह चौहान, नगर परिषद उपसभापति राम नाथ योगी के साथ एक प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम पर जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भाजपा जिला प्रवक्ता कैलाश सोनी ने बताया कि राजस्थान में पिछले 3 महीने से लम्पी वायरस ने गौमाताओं पर कहर बरपा रखा है. इस जानलेवा वायरस से अब तक 1 लाख से ज्यादा गौमाताओं की दुखद मृत्यु हो चुकी है. साथ ही 10 लाख से ज्यादा संक्रमित है. सरकार द्वारा अब तक किये गये प्रयासों में ना गम्भीरता है ना संवेदनषीलता है. इसी को लेकर भाजपा जिलाध्यक्ष लादू लाल तेली ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम पर ज्ञापन देकर जिला कलेक्टर महोदय से मांग कि है की पूरे प्रदेश में सर्वे करवा कर सरकार तुंरत प्रति पशु मुआवजा जारी करें, सरकार पशु पालन विभाग में तुरंत चिकित्सा कर्मियों और अन्य पदों पर आपात भर्ती करें. 


यह भी पढ़ें- कोरोना के वक्त मॉडल बने भीलवाड़ा में अब लंपी स्किन गायों की बचाई जा रही जान


इस बीमारी को तुरंत राज्य आपदा घोषित करें, गौषालाओं, व्यक्तिगत गौपालकों और बेसहारा गौधन को इस तेजी से फैल रही बीमारी से बचाने के लिए युद्ध स्तर पर टीकाकरण अभियान चलाया जाऐं. जिन पशु पालकों ने विभिन्न बीमा कंपनियों से अपने गौधन का बीमा करवाया है, बीमा कंपनियां अब क्षतिपूर्ति करने में असर्मथता व्यक्त कर रही है. ऐसे गौपालकों का एक अल्पकालिक सर्वेक्षण करवा कर उसकी क्षतिपूर्ति की व्यवस्था बीमा कंपनी से करवाए, या सरकार स्वयं करें. गौपालकों को नया पशुधन खरीदने के लिए ब्याज रहित ऋण दिया जाऐं. गौषालाओं का अनुदान तुरंत जारी किया जाऐं. 


संपूर्ण प्रदेश में हजारों की संख्या में गौधन स्थान-स्थान पर मृत पड़ा है, जिसके कारण से जहां प्रदेश के बहुसंख्यक समाज की भावनाऐं आहत हो रही है. वहीं किसी महामारी के फैलने की आंषका भी प्रबल हो रही है. अतः सरकार बिना विलम्ब किये मृत गौधन के शवों को पूर्णतः वैज्ञानिक तरीके से धार्मिक रीति-रिवाज के साथ निस्तारण की व्यवस्था करें.


तेली ने कहा कि संविधान के आर्टिकल 246 के अंतर्गत बनी 7 वीं अनुसूची में वर्णित द्वितीय सूची की राज्य सूची की एन्ट्री 15 में राज्य सरकार का दायित्व है कि वह राज्य में पशुधन (गौधन) से संबंधित बीमारियों की रोकथाम और संरक्षण का कार्य करेगी. राज्य सरकार उक्त विषय पर संवेदनषीलता के साथ अपने नैतिक व संवैधानिक दायित्वों का निर्वाह करेगी.


Reporter: Mohammad Khan


जयपुर की खबरों के लिए क्लिक करें


अन्य खबरें 


Lumpy Skin Disease: गांव के चोहटे बने गायों के कब्रगाह, हजारों मौत, अब भी मंजूरी के इंतजार में वैक्सीन


भरतपुर: 700 गांवों में 3 हजार से ज्यादा गाय लंपी स्किन की चपेट में, 100 से अधिक की मौत


राजस्थान में लंपी स्किन से 45 हजार से ज्यादा गायों की मौत, 10 लाख से ज्यादा संक्रमित, बीजेपी का गहलोत सरकार पर हमला