Mandalgarh News: मांडलगढ़ में काछोला के पास कटारियों का खेड़ा में सिलिका सेंड और चाइना क्ले की खदान पर नियम विरुद्ध खनन किए जाने का मामला सामने आया है, खनिज विभाग और खान सुरक्षा निदेशालय के जिम्मेदार अफसरों के निरिक्षण पर भी कई सवाल खड़े हो रहे हैं. खदान पर खनन नियमों की जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही हैं,यहाँ प्रशिक्षित फोरमैन की गैर मौजूदगी में श्रमिकों ओर मशीन ऑपरेटर से जान जोखिम में डाल कर खतरनाक काम कराया जा रहा हैं, जिससे खदान में कभी भी गम्भीर हादसा होने की आशंका बनी रहती हैं, यहां श्रमिकों से बिना हेल्थ सेफ्टी किट से जोखिम भरा काम कराया जा रहा है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


इस मामले को लेकर कटारियो का खेड़ा के ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर ओर खनिज विभाग के अधिकारियों को खान संचालक के खिलाफ कार्रवाई की माँग को लेकर शिकायत की हैं,
कटारियों का खेड़ा के महेंद्र गुर्जर ओर अन्य ग्रामीणों का आरोप हैं कि खान सुरक्षा नियमों की पालना किए बगैर बड़े भूभाग पर सिलिका सेंड की खदान को निर्धारित मापदण्ड से अधिक गहराई तक खनन किया जा रहा हैं, खदान के चारों ओर तार बन्दी ओर ट्रेंच नहीं बनाने से आए दिन पालतू मवेशी ओर जंगली जानवर हादसे का शिकार हो रहे हैं, खदान पर क्वेरी लाइसेन्स का प्रदर्शन बोर्ड तक नहीं लगा रखा हैं, वहीं पर्यावरण नियमों की धज्जियां उड़ा कर सरकारी भूमि पर लगी वनस्पति को नष्ट कर दिया गया हैं, काछोला नायब तहसीलदार ने बताया कि ऐतिहासिक प्राचीन बावड़ी के पास खनन के ब्लास्टिंग होने ओर मलबा डालने की शिकायत मिली हैं,इस पर कार्रवाई की जाएगी,


पर्यावरण सुरक्षा समिति के अध्यक्ष ने बताया कि पर्यावरण और ऐतिहासिक बावड़ी का अस्तित्व बचाने के लिए प्रशासन को खदान संचालक के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए. खान संचालक के खिलाफ कार्रवाई नहीं होने पर ग्रामीणों ने आंदोलन की चेतावनी दी हैं.


ये भी पढ़ें- ये भी पढ़ें- Baba Siddique Murder: बाबा सिद्दकी की हत्या में लॉरेंस बिश्नोई गैंग की बू, हर एंगल से जांच  कर रही मुंबई पुलिस
 



राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी. राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!