खेतों में सिंचाई के लिए बिजली सप्लाई ना होने से फूलियाकलां के किसानों में भारी नाराजगी
फूलियाकलां क्षेत्र के खेतों में सिंचाई के लिए विद्युत आपूर्ति का समय बदलने की मांग को लेकर काश्तकारों ने एसडीएम कार्यालय के बाहर प्रदर्शन कर तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा.
Bhilwada : फूलियाकलां क्षेत्र के खेतों में सिंचाई के लिए विद्युत आपूर्ति का समय बदलने की मांग को लेकर काश्तकारों ने एसडीएम कार्यालय के बाहर प्रदर्शन कर तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन के समय किसानों के आक्रोश और धरना प्रदर्शन के बाद विधुत विभाग के अधिकारी ने मौके पर ही आकर सिचाई के लिए खेतों में विधुत आपूर्ति रात की बजाय दिन मेंं देने की घोषणा की.
शाहपुरा प्रधान प्रतिनिधि धर्मराज चाडा़ के नेतृत्व में एसडीएम के नाम तहसीलदार बसंतकुमार पांडे को सौंपे गए ज्ञापन में काश्तकारों ने बताया कि फुलियाकलां तहसील क्षेत्र में खेतों में सिचाई के लिए विधुत विभाग द्वारा रात में 10 से सुबह 4 बजे तक थ्री फेज विधुत आपूर्ति की जा रही है जिसके कारण किसानों को रात के अंधेरे में ठंड के साथ ही सिचाई के दौरान किसानों को जहरीले जानवरों के काटने का डर रहता है. जिसके चलते किसानों में आक्रोश है.
रात की बजाय दिन में विधुत सप्लाई करने की मांग को लेकर क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों के नेतृत्व में किसानों ने उपखंड अधिकारी कार्यालय के बाहर विधुत विभाग के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन कर ज्ञापन दिया. विधुत आपूर्ति समय के बदलाव की मांग को लेकर ज्ञापन देने के बाद किसान एसडीएम कार्यालय के बाहर धरने पर बैठ गए तथा विभाग के अधिकारियों को मौके पर ही बुलाकर समस्या समाधान की मांग की. किसानों ने लंबे समय पूर्व निर्मित हो चुके खेडा हेतम ग्रीड सब स्टेशन को भी अविलंब चालू कराने की भी मांग की.
एक घंटे के धरना प्रदर्शन के बाद किसानों के आक्रोश के चलते तहसीलदार ने एवीवीएनएल फूलियाकलां के सहायक अभियंता पुनीत शर्मा को मौके पर बुलाया. शर्मा ने किसानों की मांग को मानते हुए मंगलवार ( कल ) से ही खेतों में सिचाई के लिए रात की बजाय दिन में पांच घंटे थ्री फेज बिजली सप्लाई करने की बात कही. तब जाकर किसानो ने धरना समाप्त किया. इस दौरान शाहपुरा प्रधान प्रतिनिधि धर्मराज चाडा़ , सणगारी सरपंच भागचंद चाडा़ , फूलियाकलां निवर्तमान सरपंच लक्ष्मी धोबी , उपसरपंच हरिसिंह लामरोड़ , छगनलाल रैगर , बीरमलाल रैगर , रफीक कायमखानी , नानूराम वैष्णव , रुपचंद गुर्जर , बदरीलाल जाट , महावीर जाट , रामलक्ष्मण वैष्णव , रामप्रसाद शर्मा सहित आसपास क्षेत्र की ग्राम पंचायतों से आए किसान मौजूद थे.
Reporter- Mohammad Khan
ये भी पढ़े..
वनरक्षक भर्ती परीक्षा पेपर आउट, हनुमान बेनीवाल बोले- गहलोत सरकार की नाकामी का उदाहरण
CM अशोक गहलोत ने गैस सिलेंडर ब्लास्ट मेंं मारे गए लोगों के परिजनों से की मुलाकात