Shahpura: यूक्रेन और रूस के मध्य चल रहे युद्ध में सुमी शहर में फंसा शाहपुरा कस्बे का मेडिकल छात्र ललित सेन शनिवार को सकुशल शाहपुरा पहुंच गया. शाहपुरा के कुल 5 छात्र यूक्रेन में हुए युद्ध के चलते फंस गए थे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें-चारागाह भूमि में मिट्टी का अवैध खनन, ग्रामीणों की शिकायत पर प्रशासन नहीं कर रहा कार्रवाई


4 छात्र पूर्व में सकुशल शाहपुरा पहुंच चुके हैं. ललित सेन के यहां पहुंचने पर नगर पालिका कार्यालय में उसका पालिकाध्यक्ष रघुनंदन सोनी और पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष एडवोकेट रामप्रसाद जाट की अगुवाई में परिवार जनों की मौजूदगी में ढोल नगाड़ों के साथ स्वागत अभिनंदन किया गया. यहां पालिका अध्यक्ष रघुनंदन सोनी ने ललित सेन को माला पहना मुंह मीठा करवा कर स्वागत अभिनंदन किया.


प्रेस क्लब अध्यक्ष चांदमल मूंदडा और संयुक्त सचिव रमेश पेसवानी ने भी ललित सेन का माला पहनाकर स्वागत किया. यहां अपने बेटे ललित सेन से गले मिलकर उनके पिता महावीर सेन के आंखों से आंसू निकल आए. यहां आयोजित सादे कार्यक्रम में ललित सेन ने यूक्रेन युद्ध में किन हालातों का उसने सामना किया, उसको सभी के साथ साझा किया.


बाद में ललित सेन ने अपने पिता महावीर सेन व पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष रामप्रसाद जाट के साथ खुली जीप में सवार होकर कस्बे के लोगों का अभिवादन किया. जहां जगह-जगह उसका स्वागत अभिनंदन किया गया. नगर पालिका में आयोजित हुए स्वागत अभिनंदन कार्यक्रम में सरपंच सत्यनारायण मालू, पूर्व प्रधान बजरंग सिंह राणावत, पार्षद राजेश सोलंकी, भगवतीप्रसाद शर्मा, पूर्व पार्षद बीरबल पंवार, पालिका उपाध्यक्ष प्रतिनिधि एडवोकेट कैलाश धाकड़ सहित अन्य जनप्रतिनिधि व आम नागरिकों सहित परिवारजन मौजूद रहे.


यहां ललित सेन ने पत्रकारों से बात करते हुए बताया कि यूक्रेन के सूमी शहर में प्रतिदिन बम ब्लास्ट हो रहे हैं. वहां खाने-पीने व बिजली की कोई भी सुविधा नहीं थी. किसी को भी वहां हॉस्टल से बाहर नहीं निकलने दिया जिससे काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. सकुशल भारत लौटने पर ललित सेन ने प्रधानमंत्री व विदेश मंत्री का आभार जताया है. साथ ही उन्होंने स्थानीय विधायक कैलाश मेघवाल व स्थानीय प्रशासन का भी आभार जताया.


ललित सेन के पिता महावीर सेन ने अपने बेटे के सकुशल लौटने पर कहा कि जब हमें यूक्रेन में युद्ध का पता लगा तो गहरा सदमा लगा था, लेकिन बाद में जब बराबर अपने बेटे ललित से मोबाइल पर संपर्क होता रहा तो उन्होंने राहत की सांस ली. आज जब मेरा बेटा लौट आया है तो मैं अच्छा महसूस कर रहा हूं. पालिकाध्यक्ष रघुनंदन सोनी ने प्रेस क्लब शाहपुरा का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि यहां के प्रेस क्लब से जुड़े पत्रकारों द्वारा चलाई गई मुहिम के बाद ही शाहपुरा के पांचों बच्चे सकुशल यूक्रेन से लौट गए हैं.


सोनी ने बताया कि प्रेस क्लब की मुहिम के बाद इस मुद्दे को विधायक कैलाश मेघवाल व सांसद सुभाष बहेड़िया के सामने रखा गया. इसके बाद राज्य सरकार व केंद्र सरकार में इन्होंने अपने संपर्क के माध्यम से शाहपुरा के पांचों मेडिकल छात्रों को यूक्रेन से शाहपुरा लाने के लिए प्रयास शुरू कर दिया. 4 छात्र पूर्व में सकुशल यहां लौट गए. शनिवार को पांचवा मेडिकल छात्र ललित सेन भी यहां सकुशल लौट आया.


Reporter- Mohammad Khan