Mandalgarh: मांडलगढ़ के झंझोला ओर आसपास के गांवों में दो दिन में हुई मूसलाधार बारिश ने क्षेत्र के कई गावों में बाढ़ से हालत बना दिए हैं. झंझोला गांव के सरकारी अस्पताल में चार फीट पानी घुसा, नदी नालों में उफान आ गया. कई गांवों में पानी भरने की समस्या के कारण ग्रामीण घरों में ही कैद हो गए और प्रशासन की मदद का इंतजार करने लगे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मेज नदी में पानी के तेज बहाव से पुलिया पर पानी आ गया. जिससे मांगटला-झंझोला सड़क मार्ग अवरुद्ध हो गया. पानी के वेग से पुलिया क्षतिग्रस्त हो गई. झंझोला गांव के नाले में पानी के तेज बहाव से बिजली का खंभा टूट कर गिर गया. विद्युत आपूर्ति ठप्प हो गई. 


किसानों के खेतों में खड़ी फसल में पानी भरने ओर मिट्टी का कटाव होने से किसानों को भारी नुकसान हुआ है. ग्रामीण इलाके के कई गांवों के मकानों में भी पानी भरने की समस्या सामने आई. मेज नदी की पुलिया क्षतिग्रस्त होने से एक बाइक सवार गिर कर घायल हो गया. जिसका महुआ अस्पताल में इलाज करवा गया है.


झंझोला ओर आसपास के गांवों में भारी बारिश से बाढ़ के हालात बने हुए हैं. गांवों में जलभराव के कारण ग्रामीण घरों में ही दुबके हैं. उन्हें अब प्रशासनिक मदद का इंतजार है. अब तक मिली मदद उनके लिए नाकाफी है. ग्रामीणों को जलभराव की समस्या से निजात दिलाने के लिए प्रशासन की ओर से भी प्रयास किए तो जा रहे हैं लेकिन वह काफी नहीं है. ग्रामीण भारी बारिश के चलते बाढ़ के हालातों से जूझ रहे हैं. कई गांव क्षेत्र के पानी से जलमग्न हो चुके हैं और कई लोगों की जान आफत में आ गई है. कई मकानों पर भी खतरा मंडरा रहा है तो कई जिंदगियां जद्दोजहद कर रही हैं.


Reporter-Mohammad Khan


यह भी पढ़ें- अजमेर: जेल में बंद कैदियों को बनाया जा रहा है आत्मनिर्भर, जानिए कैसे...


अपने जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें