Asind, Bhilwara: बदनोर कस्बे के एक प्रेमी युवक मोबाइल टावर पर चढ़ा और वहां से कूद कर जान देने की धमकी देने लगा. बदनोर थाना क्षेत्र के पाटन निवासी प्रकाश शुक्रवार को बदनोर पहुंचकर अचानक वहां के मोबाइल टावर पर चढ़ गया और कूदने की धमकी देने लगा. शुरूआत में वह अपनी प्रेमिका से मोबाइल पर ब्लैकलिस्ट करने की बात कहने लगा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें- बेंगलुरु और उदयपुर की सुखेर थाना पुलिस पर फायरिंग, 4 वांटेड आरोपियों को किया गिरफ्तार


इसके बाद उसने किशोरी का नाम लेकर उसके आने पर नीचे उतरने की बात कही. सिरफिरे प्रेमी के इस सिलसिले को देखने के लिए मौके पर सैकड़ों ग्रामीणों की भीड़ जुट गई. ग्रामीणों ने इसकी सूचना बदनोर पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को नीचे उतारने का प्रयास किया. लेकिन युवक नशे की धुत में अपनी प्रेमिका की कहानी बताने लगा. जिसके बाद उसके माता-पिता को पुलिस ने बुलाया. बेटे के टावर पर चढ़ने की सूचना मिलते ही वे आनन-फानन में वहां मौके पर पहुंचे और बेटे को नीचे उतरने के लिए मिन्नत करने लगे, उन्होंने बताया कि युवक का नाम प्रकाश है, जिसकी 17 साल है. 3 घंटे बाद भी वह टावर से नीचे नहीं उतरा.


पुलिस प्रशाशन और ग्रामीणों का प्रयास जारी रहा. वहीं प्रकाश की मां ने भी उसे रो-रोकर उतरने को कहा. मगर इसका असर उस पर नहीं हुआ. युवक टावर के ऊपर ही कुछ देर के लिए सो भी गया था. लंबी समझाइस के बाद पुलिस ने जैसे-तैसे प्रेमी सिरफिरे को नीचे उतारा. पुलिस ने शांतिभंग के आरोप में 107 151 में पाबंद किया. 


Reporter- Dilshad Khan


यह भी पढ़ें- Masuda: महंत लक्ष्मण दास के शिष्य ने घंटे से लटकर दी जान, 8 साल पहले आया था श्रवण