Bhilwara news: मृतक के परिजनों को 5 लाख का चेक सौंपा, प्रधान कृष्णसिंह राठौड़ रहे मुख्य अतिथि
Bhilwara news: बागा का खेड़ा में आयोजित कार्यक्रम में चिरंजीवी योजना का मृतक के परिजनों को 5 लाख का चेक सौंपा, हुरड़ा ग्राम वासियों ने प्रधान राठौड़ ,पंचायत समिति सदस्य व अतिथियों का डीजे व ढ़ोल नगाड़े के साथ स्वागत करते हुए गांव के मुख्य मार्गो से जुलूस निकाला.
Bhilwara news: हुरडा पंचायत समिति क्षेत्र की ग्राम पंचायत सरेरी के बागाकाखेड़ा में प्रधान मद से सामुदायिक भवन का लोकार्पण, पंचायत समिति हुरडा प्रधान कृष्ण सिंह राठौड़ के मुख्य आतिथ्य मे सम्पन्न हुआ. बागा का खेड़ा में आयोजित कार्यक्रम में चिरंजीवी योजना का मृतक के परिजनों को 5 लाख का चेक सौपा, हुरड़ा प्रधान कृष्णसिंह राठौड़ मुख्य अतिथि रहे. ग्राम की अति आवश्यक मांग को पूर्ण करने के लिए ग्राम वासियों ने प्रधान राठौड़ ,पंचायत समिति सदस्य राजू कुमावत व अतिथियों का डीजे व ढ़ोल नगाड़े के साथ अगवानी करते हुए गांव के मुख्य मार्गो से जुलूस निकाला.
ग्राम वासियों ने जगह जगह पुष्प वर्षा कर फुलमालाओं द्वारा स्वागत किया. सरेरी के छोटुलालाल कुमावत की दुर्घटना में मृत्यु होने पर राजस्थान सरकार द्वारा चलाई जा रही मुख्यमंत्री चिंरजीवी दुघर्टना बीमा योजना द्वारा घीसी देवी को जनप्रतिनिधियों द्वारा पांच लाख रूपए का चेक सौंपा. इस दौरान जिला परिषद सदस्य रामलाल खटीक, सरेरी सरपंच मांगीदेवी गुर्जर, समाजसेवी प्रतिनिधि छोटुलालाल गुर्जर (गरड) कंवलियास सरपंच सीमादेवी कुमावत, सरपंच प्रतिनिधि रामप्रसाद कुमावत सरेरी पूर्व पंचायत समिति सदस्य मोहन बैरवा.
यह भी पढ़ें- लड़की समझ कर लड़के के प्यार में पड़ा युवक, मिलने पहुंचा तो लूट लिया
ईरांस पंचायत समिति सदस्य महेन्द्र चौधरी, जीएसएस अध्यक्ष नानू राम सुथार, उप सरपंच पप्पू देवी कुमावत, पर्यावरण प्रेमी सांवर लाल जाट, पत्रकार मुकेश चौधरी, सामाजिक कार्यकर्ता बजरंग कुमावत, द्वारका प्रसाद कुमावत बीरम कुमावत, मेवा कुमावत, गंगाराम कुमावत, जगन्नाथ सुथार, देवा गुर्जर ,देवा कुमावत ,कैलाश कुमावत, मोहन कुमावत, रामलाल कुमावत ,सुरेश कुमावत व ग्रामवासी उपस्थित रहे.