लड़की से सामूहिक दुष्कर्म फिर कोयले के भट्टे में जलाकर मार डाला, भीलवाड़ा में दहशत
Bhilwara Rape and Murder Heinous crime : भीलवाड़ा के कोटडी थाना क्षेत्र के नरसिंहपुरा गांव में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई. जहां लड़की से गैंगरेप कर उसे कोयले की भट्टी में जलाकर मार डाला.
Bhilwara Rape and Murder : भीलवाड़ा जिले के कोटड़ी थाना क्षेत्र गिरड़िया में बुधवार दोपहर से लापता एक नाबालिग बच्ची के शव के अवशेष गांव के पास ही जंगल में कोयला बनाने की भट्टी में मिलने से दहशत फैल गई . दुष्कर्म और कोयला भट्टी में शव को जलाने को जानकारी क्षेत्र में आग की तरह फैल गई, जिसकी सूचना ग्रामीणों ने कोटड़ी थाने में दी, सूचना पर थाना प्रभारी, एडिशनल एसपी, डिप्टी, एफएसएल, डॉग स्क्वायड आदि टीमें मौके पर पहुंची.
पुलिस अधीक्षक आदर्श सिद्धू से मिली जानकारी के मुताबिक़ नरसिंहपुरा गांव की एक नाबालिक किशोरी बुधवार को अपनी मां के साथ खेतों में बकरियां चराने गई थी दोपहर को उसकी मां तो घर लौट आई लेकिन काफ़ी देर बाद तक बच्ची घर नहीं लौटने पर परिजनों ने उसकी तलाश की लेकिन बच्ची का कई कोई पता नहीं चला, इसी बीच तलाशी के दौरान गांव के पास कालबेलिया समाज द्वारा कोयला बनाने की भट्टियों में से एक भट्टी खुली मिलने और उसमे से आग निकलती देख, संदेह होने पर परिजनों ने की तलाशी ली तो भट्टी में नाबालिक बच्ची के हाथ का कड़ा मिला, जिससे उनका शक और बढ़ा.
दुष्कर्म और बाद में शव जलाने से इनकार नहीं किया जा सकता. फ़िलहाल पुलिस ने पाँच आरोपीयो को गिरफ़्तार कर गहनता से पूछताछ प्रारंभ की है . जानकारी मिलने पर राज्य मंत्री धीरज गुर्जर , पूर्व मुख्य सचेतक कालू लाल गुर्जर मोके पर है . गुर्जर ने आरोपियो को फाँसी व परिजनों को मुआवज़ा देने की माँग सरकार से की है. वही एफएसएल, डॉग स्क्वायड आदि टीम को मौके पर बुलाया गया, मौके पर ज़िले भर के थानो का जाब्ता तैनात हैं.