असींद में तेज रफ्तार का कहर, कार ने मारी ऐसी टक्कर, दो युवकों की मौके पर मौत
बदनोर थाना पुलिस के अनुसार चित्तौड़ जिले के गंगरार थाना क्षेत्र का रहने वाला 30 वर्षीय रतन लाल सालवी और उसका दोस्त भीलवाड़ा के मंगरोप थाना क्षेत्र का निवासी 28 वर्षीय छोटू लाल रामदेवरा जाने के लिए बाइक से रवाना हुए.
Asind: बाइक से रामदेवरा जा रहे दो युवकों को एक कार ने टक्कर मार दी हादसा इतना भीषण था कि बाइक सवार दोनों युवकों ने दम तोड़ दिया. बदनोर थाना पुलिस ने मृतकों के शव का पोस्टमार्टम करा शव परिजनों के सुपुर्द कर हादसे के कारणों की जांच शुरू की है.
बदनोर थाना पुलिस के अनुसार चित्तौड़ जिले के गंगरार थाना क्षेत्र का रहने वाला 30 वर्षीय रतन लाल सालवी और उसका दोस्त भीलवाड़ा के मंगरोप थाना क्षेत्र का निवासी 28 वर्षीय छोटू लाल रामदेवरा जाने के लिए बाइक से रवाना हुए.
यह भी पढे़ं- श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर विशेष संयोग, इस तरह से पूजा कर पाएं लड्डू गोपाल का आशीर्वाद
ये दोनों बीती देर रात बदनोर थाना क्षेत्र में परा बालाजी मंदिर के पास पहुंचे ही थे कि इन्हें एक तेज रफ्तार ईको कार ने टक्कर मार दी. हादसे में रतन और छोटू दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. दोनों को उपचार के लिए बदनोर अस्पताल ले जाया गया, जहां इन दोनों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.
हादसे की सूचना मिलने पर बदनोर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी लेते हुए मृतकों की पहचान कर उनके परिजनों को सूचित किया गया. आज सवेरे दोनो मृतका युवकों के परिजनों की मोजुदगी में पुलिस शवो का पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों के सुपुर्द कर हादसे के कारणों की जांच शुरू की है.
Reporter- Dilshad Khan
भीलवाड़ा की खबरों के लिए यहां क्लिक करें.
यह भी पढे़ं- इन गानों संग मनाएं श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का जश्न, करेंगे डांस, झूम उठेगा भक्तों का मन
यह भी पढे़ं- krishna Janmashtami 2022: जानिए श्रीकृष्ण घर-घर क्यों चुराते थे माखन, क्यों था गाय से गहरा लगाव
यह भी पढे़ं- राजसमंद झील में दूर से दिखाई देगी शेषनाग पर भगवान श्रीकृष्ण की मूर्ति, हुआ शिलान्यास
यह भी पढे़ं- Aaj Ka Rashifal: शुक्रवार के दिन तुला को काम में होगा तनाव, कुंभ बाहर का खाना खाने से बचें