राजसमंद झील में दूर से दिखाई देगी शेषनाग पर भगवान श्रीकृष्ण की मूर्ति, हुआ शिलान्यास
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1308214

राजसमंद झील में दूर से दिखाई देगी शेषनाग पर भगवान श्रीकृष्ण की मूर्ति, हुआ शिलान्यास

मूर्ति की स्थापना को लेकर पहले पेडस्ट्रल का निर्माण होगा, जिसकी शुरुआत कर दी गई है. बता दें कि जलघरा घाट पर जिस जगह मूर्ति स्थापना की जाएगी, वहां झील में पर्याप्त पानी की आवक के बाद मूर्ति का नजारा पानी में साक्षात शेषनाग और उस पर भगवान श्रीकृष्ण के रूप में काफी आकर्षक दिखाई देगा. 

राजसमंद झील में दूर से दिखाई देगी शेषनाग पर भगवान श्रीकृष्ण की मूर्ति, हुआ शिलान्यास

Rajsamand: प्रभु श्रीद्वारिकाधीश की नगरी एवं राजसमंद झील का सौंदर्य धर्मनगरी के अनुरूप ही बढ़ाने को लेकर झील में शेषनाग पर नृत्य करते भगवान श्रीकृष्ण की आकर्षक मूर्ति की स्थापना की जाएगी. इसको लेकर राजसमंद झील के पास निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया.

बता दें कि भगवान श्रीकृष्ण की लीलाओं में यमुना नदी में कालिया नाग के उद्धार की लीला भी प्रमुख है. ऐसे में प्रभु श्रीद्वारिकाधीश की नगरी में द्वारिकाधीश मंदिर के पास जलघरा घाट के पास भगवान श्रीकृष्ण की शेषनाग पर नृत्य मुद्रा की आकर्षक मूर्ति स्थापना का निर्णय लिया गया था.

यह भी पढे़ं- गजेंद्र सिंह शेखावत पर डोटासरा का पलटवार, कहा- झूठ बोलने की ट्रेनिंग शायद संघ से मिली है

इसके तहत निर्माण स्वीकृति के बाद राजसमंद नगर परिषद सभापति अशोक टाक के सानिध्य में पूजन करके निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया. परिषद की ओर से यहां पर करीब 30 लाख रुपये की लागत से 30 फीट ऊंची मेटल की मूर्ति की स्थापना की जाएगी.

पहले पेडस्ट्रल का निर्माण होगा
मूर्ति की स्थापना को लेकर पहले पेडस्ट्रल का निर्माण होगा, जिसकी शुरुआत कर दी गई है. बता दें कि जलघरा घाट पर जिस जगह मूर्ति स्थापना की जाएगी, वहां झील में पर्याप्त पानी की आवक के बाद मूर्ति का नजारा पानी में साक्षात शेषनाग और उस पर भगवान श्रीकृष्ण के रूप में काफी आकर्षक दिखाई देगा. 

शिलान्यास के दौरान उपसभापति चुन्नीलाल पंचोली, प्रभु श्री द्वारिकाशी मंदिर के अधिकारी विनीत सनाढ्य, वार्ड पार्षद हेमंत गुर्जर, पार्षद हेमंत रजक, दीपक जैन, चंपालाल कुमावत, परिषद के एईएन नंदलाल के साथ ही नगर परिषद और मंदिर के अधिकारी और कार्मिक सहित अन्य गणमान्य मौजूद रहे.

Reporter- Devendra Sharma

 

राजसमंद की खबरों के लिए यहां क्लिक करें.

यह भी पढे़ं- क्या सिद्धार्थ शुक्ला के बाद इस शख्स ने जीत लिया शहनाज गिल का दिल, आ रही डेटिंग की खबरें

यह भी पढे़ं- एक्स के साथ 'पैचअप' करवा सकती हैं ये बातें, फिर मिल जाएगा आपका पुराना प्यार!

यह भी पढे़ं- आपकी ये आदतें ही बनाती हैं आपको कंगाल, गरुड़ पुराण में किया गया है जिक्र

यह भी पढे़ं- बुधादित्य राजयोग चमकाएगा भाग्‍य, जमकर पैसा बटोरेंगी ये राशियां, जानें अपनी राशि का हाल

 

 

Trending news