Shahpura, Bhilwara: जिले के रायला थाना क्षेत्र में हमले में घायल होटल संचालक ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. पुलिस ने रविवार की सुबह पोस्टमार्टम करवाया शव परिजनों को सौंप दिया था. इस मामले में आज मृतक के भाई की रिपोर्ट पर पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रायला थाना प्रभारी सुनील चौधरी ने बताया कि उत्तरप्रदेश के बलिया के हथून निवासी राघवेंद्र (35) पुत्र विजय शंकर गोड की हत्या के मामले में बलिया के ही रहने वाले राजकुमार पुत्र विनोद पाठक, आशीष पुत्र जयराम पाठक और विश्वजीत पुत्र जयप्रकाश सिंह पर आरोप हैं. मृतक के भाई अरविंद ने बताया कि राघवेंद्र रायला-अजमेर हाईवे पर होटल चलाता है.


शनिवार को वह अपने होटल में था. उस दौरान कुछ लोग खाना खाने के लिए आए. खाना खाने के बाद रुपयों को लेकर झगड़ा करने लगे. भाई ने गाली देने से टोका तो गुस्सा हो गए और एक लकड़ी से सिर पर वार कर दिया. जिससे वह गंभीर घायल हो गया. घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए. राघवेंद्र को पहले रायला पीएचसी लगाया गया. जहां से उसे भीलवाड़ा रैफर कर दिया गया. यहां स्थिति में सुधार नहीं होने पर उसे उदयपुर रैफर कर दिया गया. लेकिन उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई. पुलिस ने इस आज मृतक के भाई की रिपोर्ट पर पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी आशीष को गिरफ्तार किया है.


Reporter- Dilshad Khan


 


यह भी पढ़ेंः 


Shraddha Aftab Murder Case: कसाई खाने में हत्यारे आफताब ने ली थी श्रद्धा के 35 टुकड़े करने की ट्रेनिंग, अब नार्को टेस्ट में उगलेगा मर्डर का सच


Chetan Bhagat on Urfi Javed: चेतन भगत बोले, युवा रजाई में घुसकर देख रहे उर्फी की तस्वीरें, क्या परीक्षा पेपर में आने वाली हैं उर्फी ?


Exclusive: एक्ट्रेस कनिष्क सोनी ने श्रद्धा हत्याकांड से जोड़ी अपनी जिंदगी, कहा- शादी की बात पर बॉयफ्रेंड ने बहुत मारा