हमले में घायल होटल संचालक ने इलाज के दौरान तोड़ा दम, पुलिस ने एक आरोपी को पकड़ा
Shahpura: जिले के रायला थाना क्षेत्र में हमले में घायल होटल संचालक ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. पुलिस ने रविवार की सुबह पोस्टमार्टम करवाया शव परिजनों को सौंप दिया था. इस मामले में आज मृतक के भाई की रिपोर्ट पर पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है.
Shahpura, Bhilwara: जिले के रायला थाना क्षेत्र में हमले में घायल होटल संचालक ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. पुलिस ने रविवार की सुबह पोस्टमार्टम करवाया शव परिजनों को सौंप दिया था. इस मामले में आज मृतक के भाई की रिपोर्ट पर पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है.
रायला थाना प्रभारी सुनील चौधरी ने बताया कि उत्तरप्रदेश के बलिया के हथून निवासी राघवेंद्र (35) पुत्र विजय शंकर गोड की हत्या के मामले में बलिया के ही रहने वाले राजकुमार पुत्र विनोद पाठक, आशीष पुत्र जयराम पाठक और विश्वजीत पुत्र जयप्रकाश सिंह पर आरोप हैं. मृतक के भाई अरविंद ने बताया कि राघवेंद्र रायला-अजमेर हाईवे पर होटल चलाता है.
शनिवार को वह अपने होटल में था. उस दौरान कुछ लोग खाना खाने के लिए आए. खाना खाने के बाद रुपयों को लेकर झगड़ा करने लगे. भाई ने गाली देने से टोका तो गुस्सा हो गए और एक लकड़ी से सिर पर वार कर दिया. जिससे वह गंभीर घायल हो गया. घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए. राघवेंद्र को पहले रायला पीएचसी लगाया गया. जहां से उसे भीलवाड़ा रैफर कर दिया गया. यहां स्थिति में सुधार नहीं होने पर उसे उदयपुर रैफर कर दिया गया. लेकिन उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई. पुलिस ने इस आज मृतक के भाई की रिपोर्ट पर पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी आशीष को गिरफ्तार किया है.
Reporter- Dilshad Khan
यह भी पढ़ेंः